एनसीआर खबर का असर, : एक्शन में सीईओ एनजी रवि कुमार बोले, बारिश के कारण क्षतिग्रस्त सडको को प्राथमिकता पर कराएं रिपेयर

NCRKhabar Mobile Desk
2 Min Read

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने भारी बारिश के कारण ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में क्षतिग्रस्त हुई सभी सड़कों के एनसीआर खबर द्वारा प्रकाशित समाचार पर  संज्ञान लेते हुए परियोजना विभाग को निर्देश दिए हैं कि बारिश की वजह से जहां भी सड़के क्षतिग्रस्त हो गई हैं, उनको प्राथमिकता पर रिपेयर कराएं। विभागाध्यक्ष व सभी वर्क सर्किल प्रभारी अपने एरिया में घूमकर देख लें। कोई भी रोड टूटी न रहे।  देश इंटरनेशनल ट्रेड फेयर की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने तैयारियों में कोई कसर न छोड़ने की हिदायत दी। इस बैठक के दौरान प्राधिकरण के एसीईओ आशुतोष द्विवेदी, एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस व एसीईओ प्रेरणा सिंह व अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।

आपको बता दें कि भारी बारिश के कारण ग्रेटर नोएडा ग्रेटर नोएडा वेस्ट की लगभग सभी सड़कों पर तमाम गड्ढे हो गए हैं मुख्य सड़कों के साथ-साथ आंतरिक सड़कों पर भी गड्ढे के कारण जगह-जगह समस्या हो रही है ऐसे में लोगों में प्राधिकरण की कार्यशाली को लेकर काफी रोग उत्पन्न हो रहा था एनसीआर खबर ने बृहस्पतिवार को ही इस समाचार को प्रकाशित किया था जिसके बाद सीईओ ने इसे संज्ञान लेते हुए सड़को की रिपेयर करने के निर्देश दिए है । 

- Advertisement -
Ad image

दफ्तर में बैठकर जनमानस की परेशानियों को नहीं समझा जा सकता है। सभी विभागाध्यक्ष व सभी वर्क सर्किल प्रभारी अपने एरिया में घूमकर समस्याओं को देखें और उनको हल कराएं।

सीईओ एनजी रवि कुमार

सीईओ ने बृहस्पतिवार को सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की, जिसमें सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। सीईओ ने कहा कि जनमानस की परेशानी से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता पर हल करें। उन्होंने कहा कि बारिश की वजह से कई सड़कें टूट गई हैं। इन सड़कों से हजारों लोग रोजाना गुजरते हैं। उनको परेशानी होती है। हादसे होने की आशंका रहती हैं। उन्होंने सभी क्षतिग्रस्त सड़कों को तत्काल रिपेयर करने के निर्देश दिए।


Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है