नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री हुए संतुष्ट, अधिकारियों ने ली चैन की सांस

NCRKhabar Mobile Desk
2 Min Read

मंगलवार को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बना रही ज्यूरिक, नियाल और उसके यमुना अथॉरिटी के अधिकारियों ने तब राहत की सांस ली जब एयरपोर्ट पर सीधे निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वहां के कामकाज की स्थिति से नाराज नहीं हुए । अधिकारियों ने एयरपोर्ट निर्माण की रिपोर्ट उन्हें प्रस्तुत की।

दरअसल एयरपोर्ट के प्रथम चरण के उद्घाटन में बार-बार हो रही देरी के चलते यह माना जा रहा था कि मुख्यमंत्री स्वयं यहां आकर ज्यूरिक द्वारा किए गए दावों को परखना चाहते हैं आपको बता दें कि ज्यूरिक ने अप्रैल 2025 तक एयरपोर्ट को प्रथम चरण के लिए तैयार कर फंक्शनल करने का दावा किया है। वही उसके दावे पर जिले के तमाम लोगों ने अभी भी पूरा ना हो पाने इतिहास को देखते हुए लोगो ने इस पर शंका जताई है  जिसके बाद मुख्यमंत्री एयरपोर्ट के निर्माण की स्थिति को स्वयं देखने गए ।

- Advertisement -
Ad image

एयरपोर्ट के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री वहां से निकलकर भारी बारिश के बावजूद एक्सपो मार्ट पहुंचे जहां उन्होंने कल प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी को देखा और समझा । इस दौरान जिले के जनप्रतिनिधि भी मुख्यमंत्री के साथ रहे ।

screenshot 2024 09 10 18 17 15 85 0b2fce7a16bf2b728d6ffa28c8d60efb8825531214929446503
एयरपोर्ट निरीक्षण के दौरान जिले के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा और जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह लंबे समय के बाद साथ-साथ दिखे

आज रात मुख्यमंत्री जीबीयू में ही रुकेंगे। जहां पर वह जनप्रतिनिधियों के साथ मुलाकात करेंगे । इसके  साथ ही तीनों प्राधिकरण, पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास व सुरक्षा पर चर्चा करेंगे।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है