क्या नोएडा वासियों को अपने कामों के लिए 30 किलोमीटर दूर दादरी तहसील जाकर काम करवाना आसान है । बिना सार्वजनिक परिवहन और दादरी की तंग गलियों में बने तहसील दादरी तक अगर आपको अपने कामों के लिए बार बार बार जाना पड़ जाए तो आपके लिए वो किसी दुखदाई सपने से कम नहीं ।
नोएडा के समाजसेवी लंबे समय से जिलाधिकारी से इस के लिए मांग कर रहे है । फोनरवा का चुनाव लड़ चुके समाजसेवी राजीव गर्ग इसकी मांग को लेकर शासन को बकायदा पत्र लिख चुके है । ग्रेटर नोएडा वेस्ट में नेफोवा (NEFOWA) के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लिए बनाए गए अलग कार्यालय को ग्रेनो वेस्ट में शिफ्ट करने की मांग कर रहे हैं।
नोएडा में तहसील बनाने से नोएडा ही नही, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगो की समस्याएं भी समाप्त हो जाएंगी । उत्तर प्रदेश शासन ने दादरी में ही ग्रेटर नोएडा को अलग करके वही पर जो विभाग का बंटवारा किया है उसका समाधान नोएडा में तहसील बना कर ही किया जा सकता है ।
नोएडा में 8 लाख और ग्रेटर नोएडा के 5 लाख की आबादी को अपने कामों के लिए दादरी जाना बेहद मुश्किल काम है । और इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार को ही समाधान करना होगा ।