main newsएनसीआरगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नॉएडा वेस्टसंपादकीय

संपादकीय:  ट्रैफिक नियम के प्रति हमारी उदासीनता और रोड एक्सीडेंट

गौतम बुध नगर के नोएडा ग्रेटर नोएडा या ग्रेटर नोएडा वेस्ट जैसे शहरों में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के क्या परिणाम हो सकते हैं?  सोसाइटी से बाहर जाते हुए हेलमेट न पहनने के क्या दुष्परिणाम हो सकते हैं ? रॉन्ग साइड ड्राइविंग से क्या हो सकता है ? यह सब बातें लोगों के मुंह से अक्सर सुनी जाती है और इनको इग्नोर भी किया जाता है । मैंने अक्सर लोगों को अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जाते हुए बिना हेलमेट और रॉन्ग साइड ड्राइविंग करते हुए देखा है । रोके जाने पर अक्सर उनके  उत्तर “ज्यादा नैतिकता ना दिखा, ना सिखा” कहने वाली होती है ।

screenshot 2024 09 07 23 41 28 15 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e75025664777153215418

शनिवार दिन रात ग्रेटर नॉएडा वेस्ट स्थिति एस सिटी के पेट्रोल पंप के पास दो गाड़ियों के बीच आमने-सामने की सीधी टक्कर में चार लोग घायल हो गए जिनमें से एक महिला और एक पुरुष को निक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जबकि दो युवकों को एक अन्य निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । पुलिस से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार महिला और पुरुष ग्रेनो ग्रीन सोसाइटी करने वाले हैं जबकि दोनों युवक जलपूरा के रहने वाले है।

इस एक्सीडेंट में सभी लोग बिना हेलमेट थे जबकि दो पक्षों में से एक पक्ष रॉन्ग साइड आ रहा था । एस सिटी से जलपुरा को जाने वाली सड़क पर रॉन्ग साइड ड्राइविंग बेहद आम बात है । हैरत की बात यह है कि यह सब पुलिस चौकी से महज 100 मीटर दूर से बने चौराहे से शुरू होता है । इस पुलिस चौकी के अंतर्गत सेक्टर 1 की कई सोसाइटिया और और एयमनाबाद ग्राम में बनी कई अवैध बिल्डर फ्लोर आते है ।

किन्तु मैं इस प्रकरण में  पुलिसथाना, चौकी और पुलिस चौकी इंचार्ज किसी को दोष नहीं देता हूं । क्योंकि प्रतिदिन रोकने, चालान काटने के बावजूद अगर यहाँ के लोग नहीं मानते  हैं तो पुलिस ऐसे लोगों को कैसे भी सुधार नहीं सकती। ऐसे लोगों की परिणीति आखिर में ऐसे दुर्भाग्यपूर्ण एक्सीडेंट से ही सामने आती है।

क्या ट्रैफिक नियमों का पालन करना या करवाना सिर्फ पुलिस का काम है ? क्या खुद को सभ्य समाज के नागरिक कहे दौरान में होने वाले हम सभी लोग इन नियमों के पालन करने से बचते हैं आखिर क्यों थोड़ी सी जिम्मेदारी और कर्तव्यपरायणता को हम लोग अपनाने को तैयार नहीं है।  देर रात हुए इस एक्सीडेंट में फिलहाल सभी पक्ष ठीक हैं किंतु परिणाम कुछ भी हो सकता था ।

ऐसे में कम से कम ट्रैफिक के बेसिक नियमों का पालन करने और ऐसे एक्सीडेंट के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहरने से ज्यादा शहर के नागरिकों को स्वयं को भी बदलना पड़ेगा। हर बार पुलिस गलत नहीं होती है । बाकी निर्णय आपका है, पुलिस और समाज ऐसे दुर्भाग्यपूर्ण एक्सीडेंट के बाद आपको अस्पताल तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध जरूर है किंतु हर बार जान बच जाए यह संभव नहीं है ।

दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Show More

NCRKhabar Mobile Desk

एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button