सार्वजनिक परिवहन को तरसते नोएडा ग्रेटर नोएडा ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों को जल्द ही इसे निजात मिलने वाली है। नोएडा प्राधिकरण ने जल्द ही 100 इलेक्ट्रिक बेसन के संचालन के लिए हां कर दी है । इसके लिए मंगलवार को नगरीय परिवहन निदेशालय की टीम ने नोएडा के सीईओ लोकेश एम के सामने प्रस्तुतीकरण दिया ।
प्रथम चरण में नोएडा के आंतरिक मार्गों नोएडा से दिल्ली नोएडा से गाजियाबाद नोएडा से ग्रेटर नोएडा के रूट पर बसों का प्रस्तुतीकरण दिया गया है। इस मौके पर सीइओ ने डायरेक्टरेट अर्बन ट्रांसपोर्ट की प्रस्तुतीकरण एवं महुआ द्वारा पीएम बस सर्विस के अंतर्गत स्वीकृत 100 ई बसों की योजना को जल्द से जल्द चलाने का निर्देश दिया इन बसों को खड़ा करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर और आई चार्जिंग स्टेशन नोएडा प्राधिकरण की ओर से दिया जाएगा माना जा रहा है कि यह इंफ्रासिटी बस टर्मिनल सेक्टर 80 में बनाया जा सकता है और वही रूट को फाइनल भी किया जा सकता है।