सन शाइन बिल्डर ग्रुप के ऑफिस व निदेशकों के घर जाकर नोएडा कमिश्नरेट ने सोमवार को जांच पड़ताल की। वहां से कई कागजात व अन्य जानकारी पुलिस को मिली है। सनसाइन बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य मामले को लेकर नोएडा में मुकदमें दर्ज हैं। इसकी जांच पुलिस कर रही है। इसी क्रम में सोमवार को नोएडा पुलिस की तरफ यह कार्रवाई की गई।
सनशाइन बिल्डर ग्रुप के नोएडा में कई सोसाइटी व प्रोजेक्ट हैं। कोतवाली सेक्टर-78 स्थित सोसाइटी के लोगों ने बिल्डर पर मुकदमा दर्ज कराया था कि बिल्डर कई वर्षों से अवैध वसूली कर रहा है और करोड़ो रुपये का गबन किया गया है। मेंटनेंस, बिजली आदि के नाम पर लगातार बिल्डर रेजिडेंट से ठगी कर रहा है। नोएडा कमिश्नरेट पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
नोएडा के एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र का कहना है कि सनशाइन बिल्डर ग्रुप के खिलाफ पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसको लेकर ही पुलिस की टीम ने सेक्टर-78, सेक्टर-94 स्थित बिल्डर के दफ्तर और निदेशकों के सेक्टर-44 स्थित घर जाकर पुलिस की टीम ने जांच की। वहां जाकर धोखाधड़ी से जुड़े कागजातों को खंगाला गया और वहां से कुछ कागजात भी पुलिस को मिले हैं। इसके साथ ही कई जानकारियां भी पुलिस के हाथ लगी है।