जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर कार्यकारिणी द्वारा दीपावली पर्व के मौके पर दिवाली मिलन कार्यक्रम के आयोजन में जिले भर के कांग्रेसी एकत्र हुए । कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कार्यकर्ताओं व गणमान्य जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि रोशनी के महापर्व के बहुत मायने हैं इस त्यौहार पर हम राजनीतिक कार्यकर्ता यह शपथ ले सकते हैं कि अगले एक वर्ष में हम सामाजिक बदलाव के लिए काम करेंगे फिर भले ही यह बदलाव राजनीति के माध्ययम से हम ला पाएं अथवा सामाजिक कार्यों के प्रति समर्पित होकर लाये।
प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता एक राजनीतिक दल का कार्यकर्ता होने से पहले भारत देश का नागरिक है और यदि दीपोत्सव की भाँति हम लोग मिलकर शोषित – वंचित – दलित जैसे आम जनसामान्य के जीवन में उम्मीद की रौशनी की एक किरण भी हम लाने में कामयाब हो पाए तो समझिये सही मायनों में हम सभी हमारे नेता राहुल गांधी के ईमानदार सिपाही हैं और कांग्रेस पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अगले 1 साल में जिले में कांग्रेस प्रमुख विपक्षी पार्टी के तौर पर सबको दिखाई देनी शुरू हो जाएगी ।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व बिसरख ब्लॉक प्रमुख स्व० ध्यान सिंह भाटी जी के दुःखद देहावसान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें जिला कांग्रेस की ओर से श्रद्धांजलि दी।
दीवाली मिलन के कार्यक्रम के में जिला कांग्रेस की स्मारिका का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ताओं, पत्रकारों व समस्त गणमान्य जनों ने एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की व सभी के कुशल मंगल की कामनाएं की।
दीपावली मिलन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा, रघुराज भाटी, मुकेश शर्मा, रिज़वान चौधरी, निशा शर्मा, गौतम अवाना, श्रुति कुमारी, सतीश शर्मा, जितेंद्र चौधरी, उर्मिला चौधरी, महाराज सिंह नागर, धरम सिंह बाल्मीकि, किशन शर्मा, कल्पना सिंह, देवेश चौधरी, नीरज लोहिया, हेमचन्द नागर, गौरव लोहिया, सूबेदार सतपाल फौजी, वसील अहमद, गौतम सिंह, सचिन शर्मा, चरण सिंह भाटी,रमेश बाल्मीकि, रमेश बघेल, अरुण भाटी, सुबोध भट्ट, डॉ० रघुराज शर्मा, सतीश चंद बाल्मीकि, नीतीश शर्मा, नरेश शर्मा, कैलाश बंसल, जितेन्द्र शर्मा, धीरा सिंह, सचिन जीनवाल, रमेश जीनवाल, आर०के० प्रथम, सोहन लाल शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।