यीडा क्षेत्र में फिल्म सिटी : नवरात्रों में तो नहीं हो पाएगा शिलान्यास !

NCRKhabar Mobile Desk
3 Min Read

राजेश बैरागी । यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) क्षेत्र में प्रस्तावित उत्तर प्रदेश सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी परियोजना फिल्म सिटी का शिलान्यास क्या दो दिन बाद शुरू हो रहे नवरात्रों में हो पाएगा? बेव्यू भूटानी फिल्म सिटी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से ऐसी किसी तैयारी किए जाने की सुगबुगाहट भी नहीं है जबकि यीडा की ओर फिल्म सिटी के शिलान्यास के प्रश्नों को टाला जा रहा है।

इस वर्ष 27 जून को यीडा मुख्यालय में एक भव्य कार्यक्रम में मुंबई और रामोजी राव की फिल्म सिटी के मुकाबले उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने के लिए यीडा सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह और प्रसिद्ध फिल्म निर्माता बोनी कपूर तथा भूटानी ग्रुप के आशीष भूटानी ने उस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे जिसके तहत यह फिल्म सिटी बनाया जाना प्रस्तावित है। एक हजार एकड़ भूमि पर बनाई जाने वाली इस फिल्म सिटी के पहले फेज में ही पंद्रह सौ करोड़ रुपए खर्च होने हैं।बोनी कपूर ने तब मीडिया के सामने इस फिल्म सिटी को विश्वस्तरीय बनाने का दावा किया था।उनका कहना था कि वे स्वयं विश्व की बेहतरीन फिल्म सिटीज का वहां जा जाकर अध्ययन कर रहे हैं और आर एंड डी पूरा होने के बाद अगले तीन चार महीनों में फिल्म सिटी का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।

- Advertisement -
Ad image

तब से अब तक यही माना जा रहा था कि फिल्म सिटी का शिलान्यास संभवतः शारदीय नवरात्रों में होगा। परंतु वर्तमान में प्रस्तावित फिल्म सिटी साइट पर ऐसा कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है कि यहां आने वाले दस दिनों के भीतर शिलान्यास जैसा कुछ होने वाला है। जबकि दावा यह किया गया था कि फिल्म सिटी का शिलान्यास प्रधानमंत्री मोदी या कम से कम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार फिल्म सिटी निर्माता बेव्यू भूटानी फिल्म सिटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को काम शुरू करने से पहले सुरक्षा राशि के तौर पर अस्सी करोड़ रुपए यीडा के पास जमा करने हैं। बताया जा रहा है कि कंपनी सुरक्षा राशि जमा नहीं करना चाहती है तथा राज्य और केंद्र सरकार से फिल्म सिटी के निर्माण तथा संचालन के लिए कुछ और सब्सिडी प्राप्त करना चाहती है।

बोनी कपूर ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के समय दुनिया के दूसरे देशों में फिल्म उद्योग को दी जा रही सरकारी रियायतों तथा आर्थिक सहायता की भांति यहां भी सरकार से मदद मिलने की भरपूर वकालत की थी। बहरहाल आगामी नवरात्रों में फिल्म सिटी के शिलान्यास की संभावना नजर नहीं आ रही है। यीडा के अधिकारी भी इस मामले में मौन साधे हुए हैं। गौरतलब है कि यह फिल्म सिटी पीपीपी मॉडल पर बनाई जाएगी। इसमें यीडा के द्वारा भूमि उपलब्ध कराई जाएगी जबकि विकासकर्ताओं द्वारा निर्माण व संचालन किया जाएगा। फिल्म सिटी से होने वाली आय में यीडा की 18 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है