एनसीआरगौतम बुद्ध नगरनोएडा

Breaking : नोएडा के लोटस ग्रेनेडियोर बैंक्वेट हॉल में फिर लगी आग, इलेक्ट्रिशियन की मौत, नोएडा में फिर से उठे गांवों में बने अवैध बैंक्वेट हाल पर प्रश्न

नोएडा के सरफाबाद स्थित लोटस ग्रेनेडियोर बैंक्वेट हॉल मैं देर रात 3:30 बजे आग लगने से एक इलेक्ट्रिशियन की मृत्यु का समाचार आ रहा है । दमकल विभाग की 15 गाड़ियों ने करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।  आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है इसी बैंक्विट हॉल में 1 वर्ष पहले भी वेल्डिंग करते समय आग लग गई थी ऐसे में अब आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है ।

screenshot 2024 10 30 09 09 17 67 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e78343694795177161598

पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम रामबदन सिंह ने बताया कि आज तड़के साढ़े तीन बजे आग लगने की सूचना मिली। तीन बजकर 40 मिनट पर दमकलकर्मी पांच गाड़ियों के साथ पहुंच गए। आग के विकराल रूप को देखते हुए मौके पर 10 और फायर टेंडर मंगाए गए। आग बुझाने के साथ साथ मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। वहां फंसे कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, लेकिन प्रवेंद्र नामक इलेक्ट्रिशियन आग के अंदर कहीं फंस गया और उसकी मौत हो गई।

सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया चूंकि बैंक्वेट हॉल का इन्फ्रास्क्चर अधिकतर लकड़ी का बना हुआ है, इसके चलते आग रुक रुक कर धधकने लगती है। इसलिए दमकल कर्मियों को पूरी तरह आग बुझाने में परेशानी हो रही है।

नोएडा के गांवों में बने ऐसे अवैध बैंक्वेट हाल के लिए नहीं है कोई पालिसी

नोएडा के समाजसेवी ने एनसीआर खबर को बताया कि दरअसल नोएडा प्राधिकरण ने शहर तो बसा दिया है किंतु यहां पर बैंक्विट हॉल के लिए कोई पॉलिसी नहीं बनाई है ऐसे में शहर से सटे गांव की आबादी की जमीन पर बड़े-बड़े अवैध बैंक्विट हॉल्स का निर्माण कर दिया गया है ।

एनसीआर खबर को मिली जानकारी के अनुसार नोएडा में शहर की व्यस्त सड़कों के दोनों तरफ सेक्टर 51 से लेकर 73 तक कई बैंक्विट हॉल चेन बने हुये है जिनके पार्किंग अक्सर सड़कों पर ही होती है जिसके कारण अक्सर बड़े जाम लगते हैं । इन बैंक्विट हॉल्स में सुरक्षा के नियमों को लेकर अक्सर प्रश्न उठाते रहे हैं साथ ही यहां पर कई प्रकार की अपराधी गतिविधियों की भी जानकारियां आती है ।

इसके साथ ही अवैध रूप से बनी जमीनों पर आबकारी विभाग लाइसेंस नहीं दे सकता है किंतु शादी के मौसम में इन सभी बैंकट हॉल में ओपन बार की सुविधा उपलब्ध रहती है और  प्रशासन उस पर आंखें मीचे रहता है । ऐसे में इन पर चर्चाएं सिर्फ ऐसी आग लगने की घटनाओं के समय है सुनाई देती है।

दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Show More

NCRKhabar Mobile Desk

एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button