उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कस्बे में धार्मिक टिप्पणी के बाद जाम लगाने और बवाल के प्रकरण में पुलिस ने 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है इनमें असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम के बुढ़ाना नगर अध्यक्ष आजम और यूट्यूब रशीद ज्वाला शामिल है मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन के अनुसार देवबंद जामिया कॉलेज के लब के नाबालिक छात्रा और एआइएमआइएम की यूथ इकाई के जिला अध्यक्ष रमेश मौर्य उस्मानी नगर अध्यक्ष आजम तारीख और राहुल साजिश के मुख्य सूत्रधार थे ।
एसपी अभिषेक सिंह के अनुसार आरोपियों द्वारा सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से ऑडियो मैसेज भेज कर लोगों को एकत्र किया था इस ऑडियो में आरोपी को पकड़ने के बाद छोड़ने की अफवाह फैलाई गई थी जिसके बाद जाम प्रदर्शन और धार्मिक टिप्पणी करने के आरोपी की दुकान पर बताओ किया गया था एसपी ने बताया कि 50 आरोपी अभी तक चिन्हित किया जा चुके हैं इनमें 19 स्त्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया है गोल्डन ज्वाला के नाम से यूट्यूब चैनल के संचालक राष्ट्रीय ज्वाला को भी पकड़ा है।
क्या है प्रकरण ?
दरअसल बुढाना में शनिवार को अखिल त्यागी नाम के व्यक्ति ने एक धर्म के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था इसके बाद दूसरे समुदाय के लोगों ने उनकी दुकान पर पतराव कर दिया पुलिस ने अखिल त्यागियो गिरफ्तार कर लिया था किंतु इसके बाद कुछ लोगों ने अफवाह फैला दी कि अखिल को पकड़ने के बाद छोड़ दिया गया इसके बाद हिंसा करने की साजिश की गई और जाम लगाकर प्रदर्शन किया गया । वहीं घटना के बाद भाजपा नेता संजीव बालियान ने पुलिस को आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए चेतावनी दी जिसके 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने 19 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया ।