लखनऊ। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एक ओएसडी को शासन द्वारा सस्पेंड करने के समाचार से हड़कंप मच गया है । लखनऊ सूत्रों की माने तो ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी संतोष कुमार पर खास बिल्डर को प्रशय देने के आरोप की जांच में सत्यता पाये जाने के बाद ऐसा कदम उठाया गया है ।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर एक में ग्रेनो प्राधिकरण की कामर्शियल भूखंड की योजना आई थी। जुलाई के अंतिम सप्ताह में दोनों आवेदकों ने इसकी शिकायत शासन में की थी। शासन स्तर से जांच में आदेश दिए गए थे। जांच में शिकायतकर्ताओं की शिकायत सही पाई गई। प्रमुख सचिव औद्योगिक अनिल सागर ने उन्हें निलंबित करने का आदेश जारी किया है।
