बीते 15 वर्षों में गौतम बुध नगर के ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित बिसरख थाने से लगे सेक्टर 1 क्षेत्र में भू माफियाओं ने प्राधिकरण की कुंभकर्णी नींद का किस तरीके से फायदा उठाया । बिसरख में प्राधिकरण की सेक्टर 1 की भूमि पर कई भू माफियाओ के साथ साथ कई किसान नेताओं ने आंदोलन की आड़ में दबाव बनाकर अपने बड़े-बड़े कंपलेक्स खड़े कर लिए । तो कई ऐसे नेताओं ने समाजवादी पार्टी से भाजपा में आए बड़े नेता की आड़ में भाजपा ज्वाइन कर ली है । और यहां तमाम अवैध निर्माण को अंजाम दे दिया ।
शनिवार को एक चैनल पर आई रिपोर्ट्स के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यहां के सबसे बड़े भूमाफिया और उसके सहयोगी बिल्डरों के खिलाफ एक गुमनाम पत्र भेजा गया है । जिसमें सेक्टर 1 में प्राधिकरण की आवासीय भूमि पर एक भाजपा के बड़े नेता की आड़ में तमाम भूमाफियाओं द्वारा अवैध निर्माण को अंजाम देने की बात की गई है। पत्र में आरोप लगाया गया है कि बीते 10 वर्षों में रहे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ और तमाम अधिकारियों ने इन अवैध निर्माण में अपनी भूमिका निभाई है । चैनल के अनुसार यह अधिकारी नेताओं और भूमाफियाओं के साथ मिलकर यहां अवैध निर्माण देते रहे ।
इसके बाद बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में हंगामा मच गया है । माना जा रहा है कि प्राधिकरण के नक्शे में और जमीन बड़े अंतर को अब नए सीईओ रवि एनजी ने देखना शुरू कर दिया है। इसी के चलते सेक्टर 1 में वर्षों से खाली पड़े खसरा नंबर 814 पर बने कमर्शियल प्लॉट c1 पर बड़े माल के लिए ऑप्शन किया गया था ।
बताया जा रहा है कि इस सिटी के सामने बने इस प्लॉट से लेकर एयमनाबाद तक पेट्रोल पंप वाली पूरी लाइन कमर्शियल बेल्ट है जिस पर भी कई लोगों ने कब्जे करने की तैयारी शुरू कर दी है तो वही सेक्टर 1 में एएस सिटी से लेकर राजहंस तक के पीछे की पूरी लाइन में बने कंपलेक्स अवैध बताया जा रहे हैं। वहीं सेक्टर 1 के अन्य इलाकों में भी तमाम निर्माण प्राधिकरण के 2041 के नक्शे के अनुसार प्राधिकरण की जमीन पर आवासीय निर्माण के लिए हैं किंतु इस पर भूमाफियाओं ने बिल्डर फ्लोर बनकर खड़े कर दिया है ।
दुखद तथ्य यह है कि पूरे सेक्टर में इन अवैध निर्माण के चलते प्राधिकरण की मुख्य सड़के तक एक दूसरे से कनेक्ट नहीं है इसका उदाहरण आप अरिहंत अंबर के पीछे एयमनाबाद और जलपुरा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क के तौर पर देख सकते हैं या फिर सेक्टर 1 में ही अरिहंत गार्डन और संस्कृति अपार्टमेंट को जोड़ने वाली सड़क पर अवैध कब्जे और दुकानों के कारण सड़क को ना जोड़ पाने पर देख सकते हैं इन्हीं अवैध अतिक्रमण के चलते बिसरख के एकमात्र सीएचसी अस्पताल तक जाने वाली रोड हमेशा पानी से भरी रहती है ।
शनिवार को चैनल पर गुमनाम पत्र के समाचार के अनुसार अब सेक्टर एक में चल रहे अवैध निर्माणों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नजर टेढ़ी होने के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि एन जी क्या इस पर कोई सख्त एक्शन लेंगे या किसान आंदोलन की आड़ में फिर से इन सबको छोड़ दिया जाएगा ये आने वाले दिनों में दिखाई देगा