मैं दादरी विधायक प्रतिनिधि हूं, दादरी विधायक तेजपाल नागर ने कहा है कि टेंडर मेरी फॉर्म के नाम खोल दो , नहीं तो अच्छा नहीं होगा । यह सुनते ही नोएडा में बिजली विभाग की अधिकारी पूनम यादव ने पुलिस को बुलाकर इस व्यक्ति तथाकथित विधायक प्रतिनिधि के खिलाफ शिकायत दर्ज की शिकायत होते ही प्रशासन की नींद उड़ गई और आनंद-पणन में मुकदमा दर्ज कर लिया गया ।
जानकारी के अनुसार नोएडा में 21 सितंबर के शाम बिजली विभाग की अधिशासी अभियंता पूनम यादव के पास दिनेश कुमार सिंह नाम का एक व्यक्ति पहुंचा और उसने स्वयं को दादरी विधायक तेजपाल नागर का प्रतिनिधि होने का दावा करते हुए पूनम से कहा की विधायक जी ने टेंडर उसकी फॉर्म निशु इंटरप्राइजेज के नाम पर खोलने को कहा है। अधिकारी ने इस तरीके से किसी भी दबाव में आने से इनकार किया तो दिनेश ने धमकी देते हुए कहा कि इसका अंजाम अच्छा नहीं होगा ।
अधिकारी के पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने अब दादरी के बिरहा पुरी निवासी दिनेश कुमार सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है । वही इस मामले में दादरी सेभाजपा विधायक मास्टर तेजपाल नागर का नाम आने से शहर में हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया पर चर्चाएं होने लगी कि क्या क्षेत्र में सबसे सीधे समझे वाले जाने वाले विधायक अब बिना देखे वाले लोगों को विधायक प्रतिनिधि बना दे रहे हैं या फिर वाकई सिफारिश इस तरीके से लोगों की सिफारिश करवा रहे हैं ।
इस पूरे प्रकरण पर एनसीआर खबर ने दादरी के विधायक तेजपाल नगर से जब संपर्क किया तो उन्होंने बताया की दिनेश कुमार सिंह नाम का कोई व्यक्ति उनका प्रतिनिधि नहीं है बल्कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दीपक यादव नाम के व्यक्ति को उन्होंने अपना प्रतिनिधि बनाया है । अगर कोई व्यक्ति उनके नाम से इस तरीके की बातें करता है तो वह गलत है ।