उत्तर प्रदेश के नोएडा में आय से अधिक संपत्ति के प्रकरण में उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण निगम के तत्कालीन अपर परियोजना प्रबंधक राजवीर सिंह के ठिकानों पर विजिलेंस का छापा पड़ा है जानकारी के अनुसार बिजनेस में छापा मारकर उनके ठिकानों से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं ।
आरोप है कि 2019 में विजिलेंस ने राजवीर सिंह पर आय से अधिक संपत्ति के केस दर्ज किए थे । जांच में विभाग ने पाया कि उन पर आए से अधिक संपत्ति का मामला है अपने पद पर रहते हुए राजवीर सिंह ने एक करोड़ 78 लाख 27143 अर्जित किया जबकि भरण पोषण और अन्य मामलों में उन्होंने दो करोड़ 67 लाख 32462 रुपए खर्च किए विजिलेंस की जांच अधिकारी के अनुसार उन्होंने अपनी आय से 89 लाख 5359 लख रुपए अधिक खर्च किए और पूछताछ में वह इन पैसों का सोर्स बताने में कामयाब नहीं हुए इसके बाद विजिलेंस ने इसको लेकर नोएडा में उनके आवास पर रेड की और दस्तावेज जप्त किये।