जाम से परेशान लोगों के लिए खास खबर :  वर्षों बाद 130 मीटर हाइवे रोड के समानांतर बस वे बनाकर  ट्रैफिक जाम को सुधरेंगे सीईओ रवि एन जी, दादरी तिलपता, हल्दौनी की सड़कों का भी होगा उद्धार, एल एन मिश्रा मार्ग पर जलपुरा के पास नहीं बने हिस्से को भी किया जाएगा पूरा

NCRKhabar Mobile Desk
4 Min Read

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौर सिटी से एक मूर्ति तक लगने वाले जाम के कारण परेशान होने वाले लोगों के लिए प्राधिकरण के सीईओ रवि एनजी ने आखिरकार वह फार्मूला निकल ही लिया है जिसके बाद शहर की जीवन रेखा कहे जाने वाली 130 मी रोड पर नोएडा से नोएडा एयरपोर्ट तक जाने वाले वाहन फर्राटे से रफ्तार पकड़ सकेंगे ।

प्राधिकरण में वर्क सर्किल 7 के प्रबंधक प्रभात शंकर  के अनुसार 130 मीटर सड़क बनाने के पीछे का उद्देश्य नोएडा से यमुना तक के क्षेत्र पर लंबी दूरी के वाहनों को सीधा रास्ता देना था किंतु बीते 7 से 10 वर्षों में आए अधिकारियों ने इस पूरी प्रक्रिया को ना समझ कर इस रास्ते को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के आवागमन का मुख्य रास्ता बनने पर मजबूर कर दिया । जिसके फल स्वरुप शहर की आंतरिक सड़कों का ट्रैफिक भी हाईवे पर आकर ही खत्म हो जाता था। अब सीईओ रवि एन जी के सुझाव के बाद इस सड़क के दोनों और बस वे को विकसित करने की पूरी तैयारी कर ली गई है । एक मूर्ति से लेकर एक मूर्ति गोलचक्कर से नॉलेज पार्क-5 तक तथा ग्रेटर नोएडा ईस्ट में ओमीक्रोन सेक्टर के साथ लगभग सत्रह किलोमीटर में दोनों ओर बनाए जा रहे साढ़े दस मीटर चौड़े बस वे के निर्माण पर 23 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। कुल 44 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे ।

- Advertisement -
Ad image
img 20241112 wa00337851588275431350156

बस वे के विकसित होने से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के आंतरिक भाग से आने वाला ट्रैफिक यहीं पर डाइवर्ट हो जाएगा इससे जहां एक और यातायात सुगमता से चल सकेगा वहीं प्रतिदिन लगने वाले जाम से भी लोगों को मुक्ति मिलेगी । इसके साथ ही 130 मीटर पर आंतरिक वाहनों का दबाव भी काम होगा।

रवि एन जी, सीईओ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

इसके साथ ही तिलपता से पहले तोषा कंपनी के साथ डिस्प्यूट को सुलझाने के बाद सड़क के सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है फिलहाल वहां से निकल रहे नाले के सर्वे के कार्य किया जा रहे हैं जल्द ही उसको बनाने के कार्य भी शुरू कर दिए जाएंगे ।

हल्दौनी मोड पर सड़क का निर्माण हुआ आरंभ, हिंडन पुश्ता से जलपुरा होकर सूरजपुर जाने वाले एल एन मिश्रा मार्ग की बाधाएं भी होंगी दूर,

बीते दिनों डीएससी रोड पर लगातार लोगों द्वारा उठाए गए खराब सड़क को भी सुधारने का कार्य भी शुरू हो चुका है इसके लिए पर्याप्त तैयारी की जा चुकी है। यमुना प्राधिकरण से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण आए तेजतर्रार महाप्रबंधक ए के सिंह ने दावा किया कि हल्द्वानी मोड़, सूरजपुर और तिलपता गांव में सड़कों को सुधारने का कार्य शुरू हो गया है और अगले छह माह  में इन स्थानों पानी भरने की समस्या को समाप्त कर दिया जाएगा।

- Advertisement -
Ad image
screenshot 2024 11 12 14 20 27 56 3d9111e2d3171bf4882369f490c087b41908698230261708624
चित्र के अनुसार हिंडन पुश्ता से जलपुरा होकर सूरजपुर जाने वाले एल एन मिश्रा मार्ग की बाधाएं भी दूर कर रुके हुए सड़क को जोड़ा जाएगा ।

इसके साथ ही हिंडन पुश्ता से राइस चौकी होते हुए जलपुरा के पास आकर रुकी हुई एल एन मिश्रा मार्ग को भी जल्द ही पूरा करके आगे सूरजपुर रोड से जोड़ दिया जाएगा । इसके लिए सीईओ रवि एनजी के निर्देश पर तेजी से कार्य हो रहा है प्राधिकरण के सूत्रों के अनुसार 7 से 8 खसरा के किसान इन पर अपनी जमीन देने के लिए अब तैयार हो गए हैं जल्द ही इसको पूर्ण कर लिया जाएगा।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है