राजेश बैरागी । एक माह से चल रहे यातायात जागरूकता माह की क्या विशेष उपलब्धियां रही हैं?एक नवंबर से चल रहे सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने और फिर भी न मानने वाले लाखों लोगों के विरुद्ध अर्थदंड लगाने की कार्रवाई के साथ यातायात जागरूकता माह की आज कुछ स्वयंसेवकों और यातायात पुलिस के जवानों को सम्मानित करने के साथ विदाई हो गई। इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) शिवहरि मीणा ने लोगों को अपने सामने सड़क सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों को रोकने का आह्वान किया।
समूचे देश के साथ गौतमबुद्धनगर जनपद में कमिश्नरेट पुलिस द्वारा एक नवंबर से मनाए गए यातायात जागरूकता माह के दौरान नुक्कड़ों, चौराहों से लेकर स्कूल कॉलेजों, सिनेमाघरों तथा परिवहन से जुड़े संगठनों के बीच सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान पुलिस ने लोगों को व्यवहारिक रूप से यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया। इसके बावजूद सड़क पर मनमानी करने वाले 319237 लोगों के विरुद्ध चालान काटे गए। यह पिछले वर्ष इसी माह में काटे गए चालानों के मुकाबले 67707 अधिक रहे। क्या इन सभी प्रयासों से जनपद में सड़कें ज्यादा सुरक्षित हो जाएंगी?
संयुक्त पुलिस आयुक्त शिवहरि मीणा ने कहा कि चालान काटने और किसी भी अन्य तरीके से दंडित करने के स्थान पर लोगों को जागरूक करना महत्वपूर्ण है। पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने इसीलिए इस माह को ‘बी सेल्फिश’ का नारा दिया।’बी सेल्फिश’ अर्थात स्वयं के बारे में सोचें। यह विचार ही बहुत से यातायात नियमों के उल्लंघन को रोक सकता है।
इस माह के दौरान पुलिस आयुक्त के पति पूर्व आईपीएस व सरोजिनी नगर लखनऊ के विधायक राजेश्वर सिंह द्वारा नोएडा चिल्ला रेग्यूलेटर से नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे के समानांतर एक और रोड बनाने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को राजी कर लेना रहा।उनके इस प्रयास और सफलता को उनकी भविष्य की राजनीतिक तैयारियों से जोड़ कर भी कयास लगाए जा रहे हैं।
यातायात जागरूकता माह के अंतिम सप्ताह में यातायात उपायुक्त को बदला जाना भी चर्चा का विषय बना। परंतु पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा स्वयं सेक्टर 104 की मार्केट का स्थलीय निरीक्षण कर वहां लगने वाले जाम तथा अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के स्थाई उपाय करने और नियमित रूप से प्रतिदिन यातायात जागरूकता माह की मॉनिटरिंग करने से इस दौरान जनपद की यातायात व्यवस्था में काफी सुधार देखा गया है।