जिले में चल रहे यातायात सुरक्षा माह को लेकर गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कितना सजग है, इसका एक उदाहरण ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ऐस सिटी के पास बने गोल चक्कर से सूरजपुर की ओर जा रही सड़क पर देखा जा सकता है । यहां खेड़ा चौगान पुर के स्थानीय ग्रामीणों ने सर्विस लाइन और मुख्य सड़क को डिवाइड करने वाली एक नाले को तोड़कर अवैध रास्ता बना दिया है । जिसके कारण इस रास्ते से डीपीएस को जाने वाली और आने वाली बसें से लेकर स्कूलों को नॉलेज पार्क 5 में जाने वाले पेरेंट्स गलत दिशा से निकलते हैं । प्रतिदिन होने वाले यातायात के इस उलटफेर के कारण कई बार दुर्घटनाएं हो जाती हैं तो कई बार दुर्घटनाएं होते-होते बच जाती है किंतु ना प्राधिकरण और ना ही यातायात पुलिस प्रशासन इस पर ध्यान देता है ।
एनसीआर खबर को सूत्रों से यह भी पता लगा कि इस नाले को तोड़ने के लिए में स्थानीय ग्रामीणों के साथ साथ यहां बने कुछ बिजनेस हाउसेस का भी योगदान है और प्राधिकरण के निचले अधिकारियों की मिलीभगत के साथ उन्होंने न सिर्फ इस नाले को ब्लॉक कर दिया है बल्कि यही से रास्ता निकाल दिया है । दुखद तथ्य यह भी है कि इस पूरे प्रकरण में नोएडा प्राधिकरण के सर्कल संबंधित सर्कल से आने वाले फील्ड स्टाफ, सुपरवाइजर से लेकर वरिष्ठ प्रबंधक तक शामिल है ।
दावा तो यहां तक है खेड़ा चौगानपुर से लेकर पतवारी तक जहां-जहां ग्रीन बेल्ट और सर्विस रोड में ग्रामीणों ने अवैध रास्ते निकाल लिए हैं उन सब की जानकारी इन लोगों को होती है किंतु सारे नियम भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते हैं । स्वयं यातायात महा के आरंभ के समय पुलिस कमिश्नरेट में कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने इस स्वीकार किया था कि शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूकता आई है किंतु क्षेत्र के ग्रामीण अभी भी ट्रैफिक नियमों को लेकर सजग नहीं है ।
ऐसे में यातायात माह मना रहे गौतम बुध नगर पुलिस कमिश्नरेट और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इस सब पर कब ध्यान देगा यह देखने वाली बात होगी ।