main newsएनसीआरगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नॉएडा वेस्ट

यातायात सुरक्षा माह : मेजर रोहित गोलचक्कर के पास खेड़ा चौगानपुर के पास सर्विस लेन की तोड़ी नाली, गलत साइड एंट्री पर प्राधिकरण ओर मात्र 100 मीटर दूर चौकी की पुलिस दोनों मौन

जिले में चल रहे यातायात सुरक्षा माह को लेकर गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कितना सजग है, इसका एक उदाहरण ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ऐस सिटी के पास बने गोल चक्कर से सूरजपुर की ओर जा रही सड़क पर देखा जा सकता है । यहां खेड़ा चौगान पुर के स्थानीय ग्रामीणों ने सर्विस लाइन और मुख्य सड़क को डिवाइड करने वाली एक नाले को तोड़कर अवैध रास्ता बना दिया है । जिसके कारण इस रास्ते से डीपीएस को जाने वाली और आने वाली बसें से लेकर स्कूलों को नॉलेज पार्क 5 में जाने वाले पेरेंट्स गलत दिशा से निकलते हैं । प्रतिदिन होने वाले यातायात के इस उलटफेर के कारण कई बार दुर्घटनाएं हो जाती हैं तो कई बार दुर्घटनाएं होते-होते बच जाती है किंतु ना प्राधिकरण और ना ही यातायात पुलिस प्रशासन इस पर ध्यान देता है ।

इस चौराहे को पार करने वाले लोगों का दावा है कि अगर सुबह स्कूल जाने के समय या दोपहर में स्कूल से वापस आने के समय आप यहां पर खड़े हो जाएं तो पेरेंट्स से लेकर स्कूल बस तक रॉन्ग साइड जाते हुए मिलेंगे । इस क्षेत्र के आसपास 10 से ज्यादा स्कूल, अस्पताल, बैंक्वेट हाल और आर मिक्स प्लांट हैं जिनके लिए रॉन्ग साइड आम रास्ता है ।

एनसीआर खबर को सूत्रों से यह भी पता लगा कि इस नाले को तोड़ने के लिए में स्थानीय ग्रामीणों के साथ साथ यहां बने कुछ बिजनेस हाउसेस का भी योगदान है और प्राधिकरण के निचले अधिकारियों की मिलीभगत के साथ उन्होंने न सिर्फ इस नाले को ब्लॉक कर दिया है बल्कि यही से रास्ता निकाल दिया है । दुखद तथ्य यह भी है कि इस पूरे प्रकरण में नोएडा प्राधिकरण के सर्कल संबंधित सर्कल से आने वाले फील्ड स्टाफ, सुपरवाइजर से लेकर वरिष्ठ प्रबंधक तक शामिल है ।

दावा तो यहां तक है खेड़ा चौगानपुर से लेकर पतवारी तक जहां-जहां ग्रीन बेल्ट और सर्विस रोड में ग्रामीणों ने अवैध रास्ते निकाल लिए हैं उन सब की जानकारी इन लोगों को होती है किंतु सारे नियम भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते हैं । स्वयं यातायात महा के आरंभ के समय पुलिस कमिश्नरेट में कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने इस स्वीकार किया था कि शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूकता आई है किंतु क्षेत्र के ग्रामीण अभी भी ट्रैफिक नियमों को लेकर सजग नहीं है ।

ऐसे में यातायात माह मना रहे गौतम बुध नगर पुलिस कमिश्नरेट और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इस सब पर कब ध्यान देगा यह देखने वाली बात होगी ।

दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Show More

NCRKhabar Mobile Desk

एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button