भारतीय जनता पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के संगठन चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी हैं गौतम बुद्ध नगर में शनिवार को “संगठन महापर्व” की पहली बैठक के साथ ही जिले में होने वाले बूथ कमेटियों , बूथ अध्यक्ष और मंडल अध्यक्षों के चुनाव का शंखनाद हो जाएगा।
गौतम बुध नगर जिला भाजपा कार्यालय के सूत्रों के अनुसार आज शनिवार को अपराहन 1:00 बजे चुनाव जिला चुनाव अधिकारी विजय शिव हरे की अध्यक्षता में बैठक को किया जाएगा। चुनाव समिति में उनके साथ संगठन से योगेश चौधरी और धर्मेंद्र कोरी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे । आज की बैठक में जिला अध्यक्ष गजेंद्र मावी के अलावा सांसद डॉक्टर महेश शर्मा एमएलसी श्री चंद शर्मा नरेंद्र भाटी और विधायक तेजपाल नागर एवं धीरेंद्र सिंह को आमंत्रित किया गया । इसके अलावा संगठन के सभी महामंत्री और उपाध्यक्ष के अलावा सभी मंडल अध्यक्षों को भी बैठक में उपस्थित रहने को कहा गया है ।
भाजपा के सूत्रों की माने तो लगभग सभी मंडलों पर नए सिरे से मंडल अध्यक्ष चुने जाने की सूचना है वही बूथ अध्यक्षों और बूथ कमेटियों के लिए भी नए कार्यकर्ताओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है । जानकारों की माने तो बिसरख, ग्रेटर नोएडा, जारचा, दादरी, दनकौर मंडलों पर सबसे ज्यादा दावेदारी दिखाई दे रही है बिसरख मंडल में सबसे ज्यादा सक्रिय सदस्य बनने के कारण यह माना जा रहा है कि यहां पर दावेदारों की संख्या सबसे ज्यादा होगी । तो ग्रेटर नोएडा में लगातार दो बार मंडल अध्यक्ष रहने के कारण इस बार कई कार्यकर्ता अपनी दावेदारी कर रहे हैं । सूचना तो यहां तक है कि ग्रेटर नोएडा मंडल अध्यक्ष एक बार फिर से जिला अध्यक्ष दावेदारी के लिए मन बना चुके हैं इसलिए वह स्वयं भी मंडल अध्यक्ष की दौड़ से बाहर होना चाहते हैं। वहीं दादरी नगर में भी अध्यक्ष को लेकर कई लोग सामने आ रहे है ।
ऐसे में आज की बैठक के बाद ग्रेटर नोएडा जिला गौतम बुध नगर में संगठन चुनाव की प्रक्रिया को आरंभ माना जाएगा । संभावना है 15 से 30 नवंबर तक बूथ अध्यक्ष बना दिए जायेंगे । 24 नवंबर को लखनऊ में एक बैठक होगी इसके बाद उसके बाद मंडल अध्यक्ष का चुनाव विधिवत आरंभ होगा ।
बूथ कमेटियों, बूथ ओर मंडल अध्यक्ष के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं में एक बात फिर से जिलाध्यक्ष बनने की ललक जागी
संगठन महापर्व के शुभारंभ के साथ ही जिले में एक बार फिर से जिला अध्यक्ष पद के लिए भी लोगों के सपने जागृत हो गए हैं ।भाजपा के सूत्रों की माने तो 2024 के चुनाव में मिली बड़ी जीत के बाद यहां जिला अध्यक्ष के चुनाव के नाम पर बदलाव मुश्किल ही होगा । किंतु भाजपा के कई कार्यकर्ताओं को बिल्ली के भाग से छींक टूटने जैसी संभावनाएं भी दिखाई दे रही है ।
कई कार्यकर्ताओं ने दबे स्वर में बताया कि राष्ट्रीय और प्रादेशिक बदलाव के साथ संभावना है कि संगठन में पूर्ण बदलाव भी हो ऐसे में अपनी अपनी दावेदारी के लिए भाग दौड़ करने में कोई बुराई नहीं है।
जिला कार्यालय सूत्रों की माने तो इस समय मौजूद दावेदारों में सभी महामंत्री और उपाध्यक्ष के अलावा कई नए भाजपा के दावेदार भी सामने आ रहे हैं यद्यपि कोई भी अपना नाम आगे नहीं आने देना चाह रहा है एक दावेदार ने एनसीआर खबर से बातचीत में कहा कि भाजपा में यह परंपरा रही है जिसका नाम सामने खुल जाता है उसके बनने की संभावना खत्म हो जाती है ऐसे में यह तैयारी अगर गुपचुप ही रहे तो बेहतर है ।