उत्तर प्रदेश के झांसी में स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के NICU में भीषण आग लग गई। इस घटना में 10 बच्चों की मौत हो गई। जबकि दो दर्जन से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिन्हें लगातार निगरानी के बीच उपचार प्रदान किया जा रहा है। इसके अलावा कुछ बच्चों की सुरक्षित होने का भी दावा किया जा रहा है। बच्चा वार्ड के NICU में 54 बच्चे होने की बात की जा रही है। घटना की सूचना के बाद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक सहित प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी व अनेक जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंच गए। यह घटना देर रात करीब 11:00 बजे घटित हुई और इसके पीछे प्रथमदृष्टया शॉर्ट सर्किट का कारण सामने आ रहा है, हालांकि सरकार ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।