शहर की सोसाइटी में आए दिन पानी की किल्लत से परेशान निवासियों के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण जल्द ही गंगाजल की आपूर्ति शुरू कर देगा माना जा रहा दिसंबर के अंत या जनवरी के आरंभ में यहां के निवासियों को जल मिलने लगेगा ।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट मैं पानी की आपूर्ति को बेहतर करने के लिए 130 मीटर सड़क के पास मास्टर यूएजीआर का काम पूरा हो गया है इसकी क्षमता 262 लाख लीटर की है इसके साथ ही सेक्टर दो और तीन में भी यूएजीआर के काम को शुरू कर दिया गया है जिनकी क्षमता 60 लाख लीटर और 30 लाख लीटर की है अगले दो माह में उनका भी निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा । प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र में कुल चार यूएजीआर बनने हैं प्राधिकरण की ओर से 85 क्यों से गंगाजल परियोजना के तहत 85 क्यूसेक गंगाजल की आपूर्ति नगर में करनी है ।
प्राधिकरण के आसु आशुतोष द्विवेदी के अनुसार ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गंगाजल की निर्माण आपूर्ति को लेकर प्राधिकरण मजबूर नेटवर्क तैयार कर रहा है सभी जगह पाइपलाइन बिछाई जा रही है अगर का निर्माण तेजी से किया जा रहा है जिससे पानी को स्टोर करने में परेशानी ना हो ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अंतिम बिंदु गौर सिटी तक गंगाजल पहुंच गया है पाइपलाइन की सफाई का काम शुरू होने के बाद 50 एमएलडी गंगाजल की जलापूर्ति शुरू कर दी जाएगी