गौतम बुध नगर जिले में स्थानीय देसी और इंग्लिश शराब और बीयर के ठेकों पर 10 से 20 रुपए की ओवर रेटिंग की बढ़ती शिकायत तो के समाचारों के बाद जिला आबकारी अधिकारी सुबह श्रीवास्तव स्वयं मैदान में उतर गए हैं । दीपावली पर बिक्री से अलग 10 लाख से ज्यादा ओवर रेटिंग से कमाने के एनसीआर खबर (NCRKhabar) छपे समाचार के बाद लगातार जिला आबकारी अभी विभाग का गोपनीय टेस्ट अभियान चल रहा है । जिसमें आप जिला आबकारी अधिकारी सुबह श्रीवास्तव अपने विभिन्न टीमों के साथ अलग-अलग क्षेत्र में निरीक्षण कर रहे हैं ।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 5 मय स्टाफ के द्वारा जूनपथ,जैतपुर,अल्फा 1,बिरौंडी नॉलेज पार्क 2 स्थित देशी , विदेशी, बियर की दुकानों एवं बार/ऑकेज़नल बार लाइसेंस टेंप्रो,डनहिल,वियेना क्लब,हांगकांग निरीक्षण कर नियमानुसार संचालित करने के निर्देश दिये । तो सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र –2 व उनकी टीम द्वारा अपराध निरोधक क्षेत्र मे भ्रमण के दौरान सैक्टर –50, बरौला नंबर –2, सैक्टर –41 स्थित देशी, विदेशी ,बीयर एवम् मॉडल शॉप, दुकानों का सघन निरीक्षण किया।दुकानों पर गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज कराई गई तथा एम• आर• पी• पर शराब का विक्रय होना सुनिश्चित कराया गया। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-6 द्वारा कासना ,सिरसा,ग्राम घरभरा स्थित देशी , विदेशी, बियर की दुकानों का निरीक्षण किया गया एवं सिरसा टोल पर आने जाने संदिग्ध वाहनो की सघनता से चेकिंग की गयी ।कैनटीन की गहनता से चेकिंग की गयी
आबकारी विभाग के अनुसार अब ढाबों,अवैध शराब के अड्डों,औद्योगिक क्षेत्र में ख़ाली पड़े फ़ैक्टरियों की भी छानबीन की जा रही है और लोगो को जागरूक किया जा रहा है। किसी भी अवैध गतिविधि की टोल फ्री नंबर 14405 एवं व्हाट्सएप नंबर 9454466019 के माध्यम से तत्काल सूचित करने का अनुरोध किया जा रहा है।