NCRKhabar Exclusiveएनसीआरगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नॉएडाग्रेटर नॉएडा वेस्ट

एनसीआर खबर का असर : ठेकों पर ओवररेटिंग की बढ़ती शिकायत पर गोपनीय टेस्ट पर्चेस करने स्वयं उतरे जिला आबकारी अधिकारी सुबोध श्रीवास्तव, रेस्टोरेंट, होटल्स, बैंक्वेट और ढाबों अवैध गतिविधि पर टोल फ्री नंबर 14405 एवं व्हाट्सएप नंबर 9454466019  पर दें जानकारी

गौतम बुध नगर जिले में स्थानीय देसी और इंग्लिश शराब और बीयर के ठेकों पर 10 से 20 रुपए की ओवर रेटिंग की बढ़ती शिकायत तो के समाचारों के बाद जिला आबकारी अधिकारी सुबह श्रीवास्तव स्वयं मैदान में उतर गए हैं । दीपावली पर बिक्री से अलग 10 लाख से ज्यादा ओवर रेटिंग से कमाने के एनसीआर खबर (NCRKhabar)  छपे समाचार के बाद लगातार जिला आबकारी अभी विभाग का गोपनीय टेस्ट अभियान चल रहा है । जिसमें आप जिला आबकारी अधिकारी सुबह श्रीवास्तव अपने विभिन्न टीमों के साथ अलग-अलग क्षेत्र में निरीक्षण कर रहे हैं ।

img 20241112 wa00084581170177664312854

अब तक मिली जानकारी के अनुसार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 5 मय स्टाफ के द्वारा जूनपथ,जैतपुर,अल्फा 1,बिरौंडी नॉलेज पार्क 2 स्थित देशी , विदेशी, बियर की दुकानों एवं बार/ऑकेज़नल बार लाइसेंस टेंप्रो,डनहिल,वियेना क्लब,हांगकांग  निरीक्षण कर नियमानुसार संचालित करने के निर्देश दिये  । तो सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र –2 व उनकी टीम द्वारा अपराध निरोधक क्षेत्र मे भ्रमण के दौरान सैक्टर –50, बरौला नंबर –2, सैक्टर –41 स्थित देशी, विदेशी ,बीयर एवम् मॉडल शॉप, दुकानों का सघन निरीक्षण किया।दुकानों पर गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज कराई गई तथा एम• आर• पी• पर शराब का विक्रय होना सुनिश्चित कराया गया। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-6 द्वारा कासना ,सिरसा,ग्राम घरभरा स्थित देशी , विदेशी, बियर की दुकानों का  निरीक्षण किया गया एवं सिरसा टोल पर आने जाने संदिग्ध वाहनो की सघनता से चेकिंग की गयी ।कैनटीन की गहनता से चेकिंग की गयी

img 20241112 wa00125461472716142264337

सभी दुकानों पर नियमों को सुनिश्चित कराने के साथ ही दुकानों पर गोपनीय टेस्ट परचेज करवाया जा रहा हैं ।निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर विक्री न हो साथ ही सभी दुकानों पर CCTV रिकॉर्डिंग सहित संचालित हो रही हैं या नहीं सुनिश्चित माँकिया जा रहा हैं ,सभी दुकानों पर pos मशीन से 100 % बिक्री हो इसको भी कड़ाई से सुनिश्चित किया जा रहा हैं।

सुबोध श्रीवास्तव, जिला आबकारी अधिकारी गौतम बुद्ध नगर

आबकारी विभाग के अनुसार अब ढाबों,अवैध शराब के अड्डों,औद्योगिक क्षेत्र में ख़ाली पड़े फ़ैक्टरियों की भी छानबीन की जा रही है और लोगो को जागरूक किया जा रहा है। किसी भी अवैध गतिविधि की टोल फ्री नंबर 14405 एवं व्हाट्सएप नंबर 9454466019 के माध्यम से तत्काल सूचित करने का अनुरोध किया जा रहा है।

दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Show More

NCRKhabar Mobile Desk

एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button