झांसी के रानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मृत्यु के बाद प्रदेश भर में उत्तर प्रदेश सरकार हाई अलर्ट पर हो गए नोएडा में भी इसको लेकर फायर विभाग ने एक बार फिर से अस्पतालों में जांच शुरू कर दिया ।
शनिवार सीएफओ प्रदीप कुमार द्वारा चाइल्ड पीजीआई अस्पताल का निरीक्षण करते हुये अग्नि सुरक्षा उपकरणों का जायजा लिया गया । जांच के दौरान फायर सेफ्टी टीम को पीजीआई हॉस्पिटल के बेसमेंट से लेकर अन्य फ्लोरों पर पानी टपकता मिला। स्मॉग डिटेक्शन सिस्टम की कमी थी। जिससे आग की घटना पर तुरंत प्रतिक्रिया नहीं हो सकती थी।
जिसके बाद सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने फायर सिस्टम की मरम्मत करने के निर्देश दिए और 15 दिन का समय दिया। यदि इस दौरान सिस्टम सही नहीं किया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।