गांवों में प्लॉट, बिल्डर फ्लोर खरीदने वाले ध्यान दें :  न्यू नोएडा में जिला पंचायत से नक्शे पास होने पर लगी रोक, भू माफिया नहीं कर पाएंगे अवैध कालोनियों का निर्माण

NCRKhabar Mobile Desk
3 Min Read

गौतम बुध नगर में बसाने जा रहे हैं न्यू नोएडा (दादरी नोएडा गाजियाबाद निवेश क्षेत्र) के 80 गांव की जमीन पर अब जिला पंचायत से कोई नक्शा पास नहीं हो सकेगा। मास्टर प्लान 2041 की मंजूरी कैबिनेट से मिलने के बाद किसी भी निर्माण के लिए नक्शा पास करने की प्रक्रिया प्राधिकरण से ही संभव होगी ।इसके लिए नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास को पत्र भेज कर शासन स्तर से नोटिफिकेशन जारी करने की सिफारिश की है इसके साथ ही प्राधिकरण के एसीईओ सतीश पाल ने जिला पंचायत अध्यक्ष प्रियंका चतुर्वेदी से बात कर मास्टर प्लान प्रभावित किए जाने से अवगत कराया है ।

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार नोटिफिकेशन के बाद जिला पंचायत से सभी नक्शे पास होने पर तकरीबन रोक लग जाएगी भविष्य में प्राधिकरण ही इस क्षेत्र के सभी नक्शे पास करेगा इसके साथ ही आबादी का चिह्नीकरण भी किया जाएगा। अब प्राधिकरण सिर्फ उन्हें प्लॉट का नक्शा पास करेगी जिनका आवंटन प्राधिकरण के द्वारा किया जाएगा या फिर उनको लेआउट में स्वीकृत मिलेगी । दावा है कि मास्टर प्लान के प्रकाशन होने के बाद जमीन की खरीद फरोख्त कर भूमिया पहले से ही नक्शे ना पास कर ले इसके लिए यह कदम उठाया गया है।

- Advertisement -
Ad image

ईस्टर्न पेरिफेरल के पास खुलेगा आप न्यू नोएडा प्राधिकरण का कार्यालय

प्राधिकरण ईस्टर्न पेरिफेरल के पास अस्थाई कार्यालय खोलकर यहां से शुरुआत करने जा रहा है ।  इसके लिए बाकायदा भूलेख विभाग की टीम जमीनी सर्वे कर चुकी है जानकारों की माने तो अगले सप्ताह प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर लोकेश एम स्वयं अधिकारियों के साथ मौके पर निरीक्षण करने जाएंगे जहां पर यह देखा जाएगा की इसका आरंभ कैसे करना है।  सूत्रों की माने तो पहले फेस में ग्रेटर नोएडा चोला सिकंदराबाद के बीच डेवलपमेंट शुरू किया जाएगा साथ ही न्यू नोएडा के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की मांग शासन से की जा रही है ।

मास्टर प्लान के अनुसार पूरे निवेश क्षेत्र को चार चरणों में बसाया जाना है पहले चरण में 2027 तक 3165 हेक्टर जमीन पर विकास कार्य पूर्ण किया जाना है । दूसरे चरण में 2032 तक 3798 हेक्टेयर जमीन का अधिकरण कर विकास होगा तीसरे चरण में 2037 तक और अंत में 2041 तक चौथे चरण में 8230 सेक्टर जमीन को विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है