मंगलवार को मशहूर फ़िल्म निर्माता बोनी कपूर यमुना विकास प्राधिकरण के ऑफ़िस पहुंचे और उन्होंने सीईओ डा अरुन्वीर सिंह को फिल्म सिटी के प्रथम चरण के निर्माण के लिए मास्टर प्लान सौंपा। प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर समय शिलान्यास के लिए मांगा गया है,नए वर्ष 2025 के जनवरी माह में फिल्म सिटी का शिलान्यास हो सकता है ।
आपको बता दें नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास बन रही फिल्म सिटी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बहुप्रतीक्षित योजना है जिसे उन्होंने कोविड महामारी के समय आरम्भ करने की बात की थी, कई चरणों की बातचीत और टेंडर होने बाद प्रथम चरण के लिए इसे बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप को दिया गया है I
1000 एकड़ में प्रस्तावित फिल्म सिटी के पहले चरण में 230 एकड़ में बोनी कपूर की कम्पनी निर्माण करेगी I सबसे पहले साउंड स्टेज शुरू होगा, पुरे निर्माण में 3 वर्ष का समय लगेगा I बोनी कपूर का दावा है , देश ही नहीं विदेश से भी शूटिंग करने फिल्म निर्माता उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे I उन्हें यहाँ विश्वस्तरीय सुविधाए मिलेंगी I