गौतम बुध नगर में मंडल अध्यक्षों के चुनाव को लेकर जैसे-जैसे दिन पास आते जा रहे हैं वैसे-वैसे भारतीय जनता पार्टी से नए-नए समाचार भी सूत्रों के माध्यम से बाहर आ रहे हैं । एनसीआर खबर ने आपको पहले ही बताया था कि 45 के फेर में मंडल अध्यक्षों के चुनाव में नया पेज फस गया है जिसके चलते डॉक्टर महेश शर्मा समर्थक अधिकांश कैंडिडेट रेस से बाहर होते दिखाई दे रहे हैं । अब ताजा अपडेट यह है कि फिलहाल डॉ महेश शर्मा ने चुनाव समितियो के समक्ष 3 साल बाद विधायकों के चुनाव का हवाला देकर मंडल अध्यक्षों के चयन में पीछे हटने के संकेत दे दिए हैं । सूत्रों की माने तो डॉक्टर महेश शर्मा ने जिला भाजपा में दादरी और जेवर विधायकों के चुनाव का हवाला देकर उनकी पसंद के मंडल अध्यक्षों को बनाए जाने की बात कह दी है । वही नोएडा में भी फिलहाल इसको जिला अध्यक्ष पर छोड़ दिया गया है ।
शेर पीछे हटा या अगले घातक कदम की तैयारी
डॉ महेश शर्मा के इस कदम को के भाजपा में कई मायने निकाले जा रहे हैं लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि शेर एक कदम पीछे हटा है या फिर अगले किसी घातक आक्रमण की तैयारी कर रहा है । एनसीआर खबर ने भाजपा में इसको लेकर जब खंगालना शुरू कर तो यह समझ आया कि दरअसल जिला अध्यक्षों के लिए अपनी पसंद को लेकर आगे रहने के लिए फिलहाल डॉ महेश शर्मा ने मंडल अध्यक्षों के चयन में स्वयं को पीछे कर लिया है ।
भाजपा सूत्रों का दावा है कि डॉ महेश शर्मा नोएडा महानगर में अपने प्रतिनिधि संजय बाली और जिले में अभिषेक शर्मा के लिए जबरदस्त लाबिंग करने में लग चुके हैं । ऐसे में अगर मंडल अध्यक्षों के चयन में भी वह किसी तरीके की जिद को आगे करते हैं तब जिला अध्यक्षों के चुनाव के समय उनको समझौता करना पड़ सकता है ।
हालांकि एक सच यह भी है कि मनोज गुप्ता के साथ मतभेद के बावजूद नोएडा में संजय बाली को लेकर डॉक्टर महेश शर्मा भले ही सबको मैनेज करने में लगे हैं किंतु भाजपा संगठन और संघ में संजय बाली को लेकर सकारात्मक रुख दिखाई नहीं दे रहा है । संघ के कई सदस्यों ने भी डॉक्टर महेश शर्मा द्वारा संजय बाली के नाम को आगे बढ़ाने के प्रयासों पर आपत्ति करी है वही पंकज सिंह के कई समर्थको द्वारा भी संजय बाली के जिला अध्यक्ष नोएडा महानगर अध्यक्ष बनने पर एतराज जताया जा रहा है ।
लोगों का कहना है कि संजय बाली ने 2017 में पंकज सिंह को टिकट मिलने के बाद निर्दलीय चुनाव में खड़े होने की घोषणा कर दी थी जिससे पार्टी को बहुत नुकसान हुआ था और हाईकमान बहुत नाराज हुआ था। वही डॉक्टर महेश शर्मा कैंप की माने तो 2017 में डॉ महेश शर्मा ने संजय बाली को शांत करते हुए वादा किया था कि वह उनको आगे जाकर जिला अध्यक्ष बनने में मदद करेंगे। ऐसे में विधायक पंकज सिंह के समर्थको की नाराजगी इस बात को लेकर है कि जो संजय बाली लगातार पूरे नोएडा में पहले नोएडा महानगर अध्यक्ष और फिर 2027 के चुनाव में विधायक का टिकट मांगने की बातें अभी से कर रहे हैं उनकी सिफारिश कर डॉक्टर साहब पंकज सिंह के रास्ते में कांटे क्यों बिछा रहे हैं ।
जिले के ही एक वरिष्ठ पत्रकार ने इस पूरे प्रकरण पर चर्चा करते हुए कहा कि डॉ महेश शर्मा भले ही किसी मजबूरी या पसंद के चलते संजय बाली को जिला अध्यक्ष बनाने का प्रयास कर रहे हो किंतु संजय बाली का जिला अध्यक्ष बनना नोएडा भाजपा के साथ साथ डॉ महेश शर्मा के लिए बेहद नुकसानदायक हो सकता है । संजय वाली को तमाम स्वीकार्यता के बावजूद भाजपा और संघ के बुद्धिजीवी वर्ग में समर्थन नहीं प्राप्त है ।
ऐसे में नोएडा महानगर और गौतम बुद्ध नगर जिले में मंडल अध्यक्षों के साथ ही जिला अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भी तमाम चर्चाएं शुरू हो गई हैं । 30 दिसंबर तक हर हाल में गौतम बुद्ध नगर में जिला और नोएडा महानगर दोनों अध्यक्षों के चुनाव पर माहौल गर्म है। एनसीआर खबर आने वाले दिनों में नोएडा महानगर और गौतम बुध नगर जिला अध्यक्ष के पद पर चल रही वस्तु स्थिति से अपने पाठकों को अवगत कराता रहेगा ।