मुरादाबाद निवासी एक युवक ने फेसबुक पर अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह के निधन और श्रद्धांजलि की फर्जी पोस्ट वायरल कर दी। वायरल इन इंडिया नाम से संचालित फेसबुक पेज पर वायरल हुई पोस्ट भाजपा के वसुंधरा मंडल अध्यक्ष अनिल शर्मा तक पहुंची तो उन्होंने मंगलवार रात मुकदमा दर्ज कराया। आईपी एड्रेस के जरिए पुलिस आरोपी तक पहुंची और रोहित कुमार नाम के युवक को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
मंगलवार को फेसबुक पर संचालित वायरल इन इंडिया नाम के पेज से एक पोस्ट जारी हुई। उसमें गृह मंत्री अमित शाह के निधन की बात लिखी थी। पोस्ट को 17 से भी ज्यादा फेसबुक चैनल के साथ टैग किया गया है। वायरल हुई लंबी-चौड़ी पोस्ट की शुरुआत में गृहमंत्री के निधन की बात है।
भाजपा के वसुंधरा मंडल अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि यह पोस्ट मंगलवार रात उन तक पहुंची तो उन्होंने तुरंत मामले में इंदिरापुरम थाना पुलिस को सूचना दी। भाजपा नेता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया। फेसबुक पर साझा हुई पोस्ट का आईपी एड्रस ट्रेस कर पुलिस मुरादाबाद निवासी रोहित कुमार पुत्र अखिलेश तक पहुंची और उसे गिरफ्तार किया।