डा आंबेडकर पर की गयी गृह मंत्री अमित शाह टिप्पणी भाजपा की दलित विरोधी मानसकिता, प्रेस वार्ता में बोले कांग्रेसी

superadminncrkhabar
2 Min Read

संसद में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डा आंबेडकर पर की गयी टिप्पणी जिला कांग्रेस द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों को लेकर ग्रेटर नोएडा में जिला कांग्रेस कमिटी ने पत्रकार वार्ता की I पत्रकार वार्ता में जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जमाने से ही इनकी मानसिकता दलित विरोधी रही है और यही आज इनकी सोच भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता और नेता में दिखाई देती है जिसकी बानगी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा के अपने भाषण में दिखाई है। संसद 150 करोड़ भारतीय का प्रतिनिधित्व करती है उसमे खड़े होकर हमारे महापुरुषों पर गलत टिप्पणी करना पूरे देशवासियों का अपमान है।  

हम कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता किसी भी हाल में संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का अपमान सहन नहीं करेंगे,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गृहमंत्री श्री अमित शाह के गैर जिम्मेदाराना बयान को लेकर संज्ञान लेना चाहिए और उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल से तुरंत बर्खास्त करना चाहिए।

दीपक भाटी चोटीवाला, जिला अध्यक्ष, कांग्रेस

इसी संदर्भ में मंगलवार को सूरजपुर स्थित अंबेडकर भवन से बाबा साहब को नमन करके कांग्रेस कार्यकर्ता सूरजपुर कमिश्नरेट कार्यालय की ओर कूच करेंगे जहाँ उच्चाधिकारियों द्वारा राष्ट्रपति महोदय को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा जायेगा। इसके बाद लगातार अलग अलग गांवों में जाकर आम लोगो को इस बारे में बताकर भारतीय जनता पार्टी के चाल चरित्र और चेहरे को उजागर करने का काम जिला कांग्रेस कमेटी करेगी। 

- Advertisement -
Ad image

पत्रकार वार्ता में दौरान धर्म सिंह बाल्मीकि, महाराज सिंह नागर, निशा शर्मा, मुकेश शर्मा, देवेश चौधरी, गौतम सिंह, कल्पना सिंह, सुबोध भट्ट, रमेश बाल्मीकि, सचिन आदि लोग उपस्थित थे।

Share This Article