main newsएनसीआरगौतम बुद्ध नगरदादरी

दादरी नगर पालिका बेअसर! : नव वर्ष में दादरी की सीरत ओर सूरत मिलकर संवारेंगे पुलिस कमिश्नरेट और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

आशु भटनागर । दादरी में लोगो की समस्याओ को सुझाने में नगर पालिका भले ही बेअसर हो रही हो पर नव वर्ष में दादरी नगर की सूरत और सीरत दोनों बदलने के आसार नजर आने लगे हैं । जहां एक और तिलपता से जीटी रोड तक टूटी हुई सड़क को बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि एन जी के विशेष प्रयासों से अब सड़क के पुनर्निर्माण की पूरी तैयारी हो चुकी है वही गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नए प्रस्ताव से यहां पर लगने वाले जाम से भी जल्द ही मुक्ति मिल सकती है।

गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट करेगा रेलवे ओर रोड और जीटी रोड पर जाम से मुक्ति के विशेष प्रयास

दरअसल इन दोनों ही घटनाओं का एक साथ आना भले ही संयोग हो किंतु इन दोनों कार्यों से दादरी के लोगों की जाम और टूटी हुई सड़क की बड़ी समस्या दूर हो जाएगी । पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर दादरी पुलिस 26 दिसंबर से तिराहे से तीनों ओर जीटी रोड व रेलवे रोड पर आधा किलोमीटर तक सभी प्रकार के अतिक्रमण को हटाने का अभियान चलाएगी। अभियान में कस्बे के व्यापारियों से सहयोग मांगा गया है।

पुलिस द्वारा दादरी कस्बे में जाम लगने के तीन प्रमुख कारण माने गए हैं। जिनमे पहला कारण व्यापारियों द्वारा अपनी दुकान का सामान सड़क तक फैला कर रखना है, दूसरा कारण तिपहिया वाहनों का तिराहे पर स्थाई तौर पर खड़े रहना तथा तीसरा कारण लोगों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करना है।

इनमें से दुकानों को सड़क तक बढ़ा कर रखने की समस्या का समाधान व्यापारी ही कर सकते हैं जबकि शेष दो कारणों को पुलिस द्वारा सख्ती से समाप्त किया जा सकता है। एसीपी सोम्या सिंह के साथ हुई गोष्ठी में व्यापारियों ने अपनी दुकानें हद में रखने की गारंटी ली है इसके साथ ही पुलिस ने 26 दिसंबर से दादरी तिराहे से जीटी रोड पर दोनों ओर तथा रेलवे रोड पर सिंचाई विभाग की नाली तक आधा आधा किलोमीटर का अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाने की घोषणा कर दी है ।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण भी सड़क बनाने के लिए एक्शन में

वही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण किसी और रवि एन जी के निर्देश पर पर नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली रेलवे रोड के पुनर्निर्माण की तैयारी भी पूरी हो चुकी है। आपको बता दें कि यहां की नगर पालिका ओर नगर पालिका चेयरमैन गीता पंडित इस क्षेत्र में पूरी तरीके से अक्षम साबित होती रही है । स्थानीय दादरी निवासियों ने कई बार नगरपालिका और पीडब्ल्यूडी से शिकायतें कीं, लेकिन वर्षों तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। यही नहीं स्वयं दादरी विधायक तेजपाल नागर ने नगर पालिका में कार्यरत अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता के विरुद्ध भ्रष्टाचार की शिकायत मुख्यमंत्री से की है । यद्यपि अधिशासी अभियंता के साथ-साथ दादरी नगर पालिका अध्यक्ष की शिकायत न करने पर दादरी विधायक तेजपाल नागर की प्रतिबद्धता पर भी प्रश्न खड़े होते दिखाई देते हैं ।

दादरी आरओबी से जीटी रोड को जोड़ने वाली सड़क (रेलवे रोड) जगह- जगह पर टूट गई है। आरओबी के पास गहरे गड्ढे हो गए हैं। यह सड़क नोएडा और ग्रेटर नोएडा को सीधे जीटी रोड से जोड़ती है. ऐसे में ट्रैफिक का काफी दबाव रहता है। पिछले कई सालों से जर्जा इस सड़क की तरफ लोक निर्माण विभाग की नजर नहीं पड़ी। इस कारण प्राधिकरण ने उक्त सड़क के पुनर्निर्माण का निर्णय लिया है. सीईओ के निर्देश पर इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लगभग दो किमीलंबी और 20 मीटर चौड़ी इस सड़क के पुनर्निर्माण पर 10 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सड़क की मरम्मत के साथ ड्रेन का निर्माण और इंटरलॉकिंग टाइल्स भी लगाई जाएगी। नोएडा एयरपोर्ट चालू होने के बाद शहर में ट्रैफिक का दबाव बढ़ेगा। इसको देखते सड़कों के चौड़ीकरण और टूटी सड़कों को सही करने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। दादरी रेलवे रोड से होकर प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता है। इसके अलावा सूरजपुर घंटाघर चौक से सूरजपुर और तिलपता से आगे दादरी रेलवे ओवरब्रिज तक सड़क की मरम्मत का काम शुरू करा दिया गया है। जल निकासी के लिए ड्रेन व पुलिया का निर्माण किया जाएगा।

ऐसे में दादरी नगर की स्थानीय राजनीति को छोड़ दें तो बिना किसी राजनैतिक मांग के स्थानीय निवासीयों के समस्या को देखते हुए ग्रेटर नोएडा  प्राधिकरण के सीईओ रवि एन जी द्वारा स्वयं इस रोड को बनाए जाने की गंभीर तैयारी को देखते हुए ऐसा लगता है कि नव वर्ष में नोएडा पुलिस कमिश्नरेट और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ की जुगलबंदी से रेलवे रोड और जीटी रोड पर लगने वाली जाम की समस्या की से लोगों को स्थाई तौर पर मुक्ति मिल जाएगी।

गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के इन प्रयासों से प्रसन्न दादरी के व्यापारी और आरएसएस से जुड़े एक नेता ने एनसीआर खबर से कहा कि जाम से मुक्ति के लिए पुलिस ओर प्राधिकरण के प्रयास सराहनीय है । रेलवे रोड के पुनर्निर्माण से दादरी क्षेत्र को न केवल राहत मिलेगी, बल्कि यह विकास की नई शुरुआत भी करेगा। ये स्थानीय व्यापार और यातायात को सुगम बनाएगा और क्षेत्र के आर्थिक विकास में भी अहम भूमिका भी निभाएगा ।

दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Show More

आशु भटनागर

आशु भटनागर बीते 15 वर्षो से राजनतिक विश्लेषक के तोर पर सक्रिय हैं साथ ही दिल्ली एनसीआर की स्थानीय राजनीति को कवर करते रहे है I वर्तमान मे एनसीआर खबर के संपादक है I उनको आप एनसीआर खबर के prime time पर भी चर्चा मे सुन सकते है I Twitter : https://twitter.com/ashubhatnaagar हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I एनसीआर खबर पर समाचार और विज्ञापन के लिए हमे संपर्क करे । हमारे लेख/समाचार ऐसे ही सीधे आपके व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के लिए वार्षिक मूल्य(501) हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये देकर उसकी डिटेल हमे व्हाट्सएप अवश्य करे

Related Articles

Back to top button