उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र के पी-3 सेक्टर के पास एक बड़ा सड़क हादसा में दिल्ली के मंडावली (Mandavali) के रहनेवाले स्टेशन मास्टर भारत भाटी की मृत्यु हो गई। घटना केंद्रीय विहार-2 सोसाइटी (Kendriya Vihar-2 Society) के सामने हुई, जहां सड़क अचानक समाप्त होकर एक गहरे नाले में मिल जाती है।
प्रश्न यह है कि क्या इस दुर्घटना के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पूरे क्षेत्र में ऐसे नालों की समस्या पर ध्यान देगा या फिर यह महज एक खबर बनाकर रह जाएगी । दुर्घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उस नाले की जगह पर प्रशासन द्वारा किए गए अधूरे कार्यों को लेकर असंतोष भी जारी किया । प्रशासन ने आनन फानन में वाहनों को गिरने से बचने के लिए मिट्टी डालकर अपने काम की इति श्री कर ली है ।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भी ऐसे कई नाले
ग्रेटर नोएडा में हुई भारत भाटी की मृत्यु के बाद लोगों ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ऐसे तमाम नालों की जानकारियां सोशल मीडिया पर अपलोड करने शुरू कर दिए। एनसीआर खबर खबर को मिली जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा वेस्ट के पंचमुखी हनुमान मंदिर से पतवारी की तरफ जाते हुए लेफ्ट साइड में GROUP 108 द्वारा बनाए जा रहे GrandThum मॉल के पास सर्विस रोड और नल दोनों ही बेहद ही जीर्ण शीर्ण स्थिति में है । जहां पर कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है।

हालत यह हैं कि ग्रुप 108(पूर्व में भूटानी) बिल्डर GrandThum मॉल तो बड़े जबरदस्त तरीके से बना रहा है किंतु वहां आने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए ना तो स्वयं कोई प्रयत्न करता देख रहा है और ना ही प्राधिकरण के अधिकारी इस पूरे मामले को लेकर कोई रुचि दिखा रहे हैं । इसके साथ ही पड़ताल में यह भी पाया गया की जो सर्विस रोड सर्वोत्तम स्कूल की तरफ से बनती भी आ रही है वह बिल्डर के आगे आकर रुक जाती है और वहां पर बिल्डर सर्विस रोड और साइड की फुटपाथ दोनों को घेर कर आरसीसी रोड डाल देता है किंतु नाले को ऐसे ही बुरे हाल में छोड़ देता है ।


यही नहीं बिल्डर पर भरोसा करते हुए प्राधिकरण ने नाले और सर्विस रोड को बिल्डर के हवाले ही कर दिया प्रतीत हो रहा है । आरोप है कि सर्विस रोड पर बिल्डर ने आईसीसी रोड बनाकर सर्विस रोड और उसके दोनों तरफ के फुटपाथ को कब्जाने की पूरी तैयारी कर ली है जबकि पीछे से यही सर्विस रोड ग्रुप 108 बिल्डर के प्रोजेक्ट से पहले तक बनी हुई है ।
रोचक तथ्य यह है भी है कि इसी सड़क पर मात्र तीन दिन पहले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह बिल्डर Group 108 द्वारा आयोजित एक मैराथन के कार्यक्रम में आकर इसका उद्घाटन और प्रतिभागियों को अवार्ड भी दे चुके हैं किंतु अधिकारियों ने सड़क और नाले की स्थिति को देखना आवश्यक नहीं समझा या फिर देख कर उसको अनदेखा कर दिया ।


ऐसे में बड़ा प्रश्न यह है की हवेलियां नाले पर हुई दुर्घटना के बाद क्या ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा वेस्ट के पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास बने और सर्विस रोड की सुध लेगा या फिर इसे भी बिल्डर के रहमों करम पर अगली दुर्घटना के इंतजार तक छोड़ देगा।