नोएडा के सेक्टर 119 सस्ते स्थित गोद ग्रैंड और समिति का जितना बड़ा नाम है इस समिति के बिल्डिंग की स्थिति उतनी ही कमजोर है सोसाइटी में रहने वाले लोग स्ट्रक्चर रिपोर्ट आने के बाद इसे ऊंची दुकान फीका पकवान बता रहे हैं । रिपोर्ट के अनुसार बेसमेंट जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है नों डिस्ट्रक्टिव टेस्ट रिपोर्ट से पता चला है कि समिति के बेसमेंट के कुछ पिलर ऐसे भी हैं जिनकी क्षमता 15% तक रह गई है यानी 85% पिलर डैमेज हो चुके हैं। बड़ी समस्या यह भी है की एक्सपेंशन जॉइंट बिल्डर ने बनाई ही नहीं है।
रिपोर्ट आने के बाद समिति की आओ ने बिल्डर को नोटिस जारी कर दिया है उसके साथ ही बिल्डर के बेसमेंट में पिलर के निर्माण कार्य को भी शुरू कर दिया गया है
सोसाइटी के लोगों ने एक्सपेंशन जॉइंट न बनने को लेकर बिल्डर पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है लोगों ने आरोप लगाया कि बेसमेंट की मरम्मत के लिए बिल्डर से नशे की कॉपी भी मांगी गई नशे में एक्सपेंशन जॉइंट दिखाए गए थे लेकिन हकीकत में जॉइंट नहीं बनाए गए थे ऐसे में बिल्डर के खिलाफ प्राधिकरण और सरकार को एक्शन लेना चाहिए
यही नहीं इसके बाद सोसाइटी ने मुख्यमंत्री को भी बिल्डर की करगुजारियों को लेकर पत्र लिखा है के अनुसार जब बेसमेंट की हालत खराब हो रही थी तब सबसे पहले बिल्डर से ही निवासियों ने मदद मांगी थी किंतु बिल्डर ने कोई मदद नहीं कि इसके बाद नोएडा प्राधिकरण रेरा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर समिति की जर्जर होती स्थिति के बारे में बताया गया था इसके बाद नोएडा प्राधिकरण ने भी बिल्डर को समस्या के निस्तारण के लिए पत्र जारी किया किंतु बिल्डर ने इस पर कोई काम नहीं किया इसके बाद समिति की AOA ने निजी कंपनी के माध्यम से स्ट्रक्चरल ऑडिट कराया और रिपोर्ट आने के बाद बिल्डर को नोटिस दिया है।