अनियमितता बरतने वाले बिल्डरों प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। सुपरटेक के बाद ईडी ने अब नोएडा में ग्रुप108 (Group108) और भूटानी (Bhutani) की जांच शुरू की है। जानकारी के अनुसार झारखंड से जुड़ी एक जांच में मिले साक्ष्यो के आधार पर नोएडा में दोनों बिल्डर के ठिकानों पर छापे मारी की गईं है। छापे में दस्तावेज खंगाले गए है और जांच से जुड़े कई तथ्य अपने कब्जे में भी लिए हैं। ईडी की इस जांच और छापे को लेकर दोनों ही समूह की तरफ से कोई आधिकरिक पक्ष नहीं दिया गया है।
दोनों ग्रुपों पर ईडी की कार्यवाही के बाद नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना तीनों प्राधिकरणों के अधिकारियों में हलचल मच गई है जानकारी के अनुसार तीनों प्राधिकरण में इन समूह से जुड़े प्रोजेक्ट्स का ब्यौरा लिया जा रहा है । इसके साथ ही परियोजनाओं की देयता और लीज रेड के पत्र भी देखे जा रहे हैं ।
आपको बता दें कि हैसिंडा ग्रुप ओर लोटस 300 परियोजना में भी ईडी जांच कर रही है और अब यह जांच आगे बढ़कर स्पोर्ट्स सिटी तक पहुंच चुकी है । ईडी ने इस जांच में फंड डायवर्जन की बातें होने का दावा किया है।
वही ईडी के भूटानी ग्रुप को रडार में लेने के चलते यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी परियोजना फिल्म सिटी (UP FilmCIty) पर भी खतरे के बदले मंडराते दिख रहे हैं । जानकारों की माने तो फिल्म सिटी बना रहे बोनी कपूर के बे व्यू (BAYVIEW)और भूटानी ग्रुप (Bhutani Group) के संयुक्त वेंचर को लेकर पहले भी कई तरीके की चर्चाएं थी । अब ऐसे में भूटानी ग्रुप पर ईडी की जांच के बाद फिल्म सिटी का भविष्य क्या अधर में लटक जाएगा? इन बातों को लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं ।
जानकारी के अनुसार अक्टूबर तक फिल्म सिटी के शिलान्यास होने की बातें कही गई थी। किंतु आधा दिसंबर बीतने के बाद भी अभी तक उसे पर चर्चाएं नहीं हो रही हैं । कुछ हलकों में कहा जा रहा है कि यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह को एक्सटेंशन मिलने या फिर उनके बदले जाने के बाद ही फिल्म सिटी पर भूटानी ग्रुप कुछ करने की कोशिश करने जा रहा था किंतु अब इन छापों से इस पूरे प्रोजेक्ट की दिशा और दशा दोनों बदल सकते हैं ।