गौतम बुद्ध नगर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहले फ्लाइट की टेस्टिंग होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को गाजियाबाद के हिंडन एयरवेस पर उतरे। यहां पर कुछ देर रुक कर वह हरियाणा के लिए चले गए ।
प्रधानमंत्री के हिंडन एयरवेज पर उतरने की सूचना मिलते ही यहां के जनप्रतिनिधि भाजपा संगठन के पदाधिकारी के साथ ही जिलाधिकारी एवं पुलिस कमिश्नर भी हिंडन एयरवेस पर पहुंचे प्रधानमंत्री ने सभी से मुलाकात की सभी का हाल जाना इसके बाद वो दूसरे विमान से हरियाणा के लिए रवाना हो गए।
पूरे प्रकरण पर गाजियाबाद विधायक संजीव शर्मा ने एनसीआर खबर को बताया कि प्रधानमंत्री की आगमन की सूचना कुछ देर पूर्व प्राप्त हुई थी दोपहर 1:30 बजे वह हिंडन एयर बेस पर उतरे। यहां पहले से ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और एमएलसी भूपेंद्र चौधरी कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा सांसद अतुल गर्ग विधायक अजीत पाल त्यागी संजीव शर्मा नंदकिशोर गुर्जर एमएलसी दिनेश गोयल पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा डीएम इंद्र विक्रम सिंह और भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येन्द्र सिसोदिया एयरवेस पर मौजूद थे।
प्रधानमंत्री के कल ही अपनी पहली फ्लाइट के टेस्ट को पूरा करने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की जगह हिंडन एयर बेस पर उतरने और वहां से हरियाणा के लिए रवाना हो जाने को लेकर कई तरीके की चर्चाएं शुरू हो गई है I लोगो ने कहा कि अगर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट में कल वाकई टेस्टिंग सफल हो चुकी है तो फिर प्रधानमंत्री ने नोएडा की जगह इंडियन एयरबेस को ही क्यों चुना ?