ग्रेटर नोएडा वेस्ट में निजी स्कूलों द्वारा सड़कों पर अतिक्रमण के समाचार अक्सर आते रहते हैं । कहीं स्कूलों द्वारा स्कूल के आसपास अवैध तरीके से बसें खड़ी करने की घटनाएं सामने आती है तो कहीं ग्रीन बेल्ट को ही अपना बना लेने के भी समाचार आते हैं । किंतु ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर 16 में बने दो बड़े स्कूल एसकेएस वर्ल्ड स्कूल ( SKS World School, Greater Noida West) और विजडम ट्री स्कूल (The Wisdom Tree School, Greater Noida West) ने सर्विस लेन की सड़क को स्कूल के लेवल से मिलने के लिए सर्विस रोड को ही 10 फीट चौड़े स्पीड ब्रेकर की तरह बना दिया है । हैरानी की बात यह है कि यह स्पीड ब्रेकरनुमा अतिक्रमण दोनों स्कूलों के दोनों गेटों पर बनाए गए हैं । लोगों के आरोप है कि स्पीड ब्रेकर नुमा अतिक्रमण के चलते सर्विस रोड पर से निकलना मुश्किल है और स्कूल इस सर्विस रोड को एक्सक्लूसिवली अपने लिए प्रयोग कर रहे हैं ।
एनसीआर खबर की टीम ने लोगों की शिकायतें मिलने के बाद सेक्टर 16 स्थित स्कूलों के आगे बनी सर्विस रोड का दौरा किया और समझा कि यह स्पीड ब्रेकर जानबूझकर स्कूल के ऊंचाई से बैलेंस करने के लिए गलत तरीके से बनाए गए हैं । गूगल पर प्राप्त पुराने तस्वीरों से मिलान करने पर पता लगा कि लगभग एक से डेढ़ वर्ष पहले जब यहां नई सड़क बना बनी थी उसके फौरन बाद ही एसकेएस वर्ल्ड स्कूल प्रशासन द्वारा बाकायदा मिट्टी और इन्हें डालकर इसको जानबूझकर ऊंचा किया गया ।
हैरानी की बात यह है कि इस पूरे प्रकरण पर प्राधिकरण के कर्मचारी और अधिकारियों ने अनभिज्ञता जताई है जिसको सत्य मानना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि स्कूल द्वारा गूगल पर अपलोड किए गए फोटोग्राफ में ही पता चलता है कि स्कूल ने सड़क बनते समय ही इस सड़क पर अवैध तौर पर रास्ते को ऊंचा किया जो बिना प्राधिकरण के कर्मचारियों के मिली भगत के बिना संभव नहीं था ।