main newsएनसीआरगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नॉएडा वेस्ट

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में निजी स्कूलों की मनमानी : एसकेएस वर्ल्ड ओर विजडम ट्री स्कूल ने गेट सामने सर्विस रोड को अवैध तरीके से किया ऊंचा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में निजी स्कूलों द्वारा सड़कों पर अतिक्रमण के समाचार अक्सर आते रहते हैं । कहीं स्कूलों द्वारा स्कूल के आसपास अवैध तरीके से बसें खड़ी करने की घटनाएं सामने आती है तो कहीं ग्रीन बेल्ट को ही अपना बना लेने के भी समाचार आते हैं । किंतु ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर 16 में बने दो बड़े स्कूल एसकेएस वर्ल्ड स्कूल ( SKS World School, Greater Noida West) और विजडम ट्री स्कूल (The Wisdom Tree School, Greater Noida West) ने सर्विस लेन की सड़क को स्कूल के लेवल से मिलने के लिए सर्विस रोड को ही 10 फीट चौड़े स्पीड ब्रेकर की तरह बना दिया है । हैरानी की बात यह है कि यह स्पीड ब्रेकरनुमा अतिक्रमण दोनों स्कूलों के दोनों गेटों पर बनाए गए हैं । लोगों के आरोप है कि स्पीड ब्रेकर नुमा अतिक्रमण के चलते सर्विस रोड पर से निकलना मुश्किल है और स्कूल इस सर्विस रोड को एक्सक्लूसिवली अपने लिए प्रयोग कर रहे हैं ।

3085d2e6 7c04 41d2 9b4d ab697ecef73a
The Wisdom Tree School, Greater Noida West

एनसीआर खबर की टीम ने लोगों की शिकायतें मिलने के बाद सेक्टर 16 स्थित स्कूलों के आगे बनी सर्विस रोड का दौरा किया और समझा कि यह स्पीड ब्रेकर जानबूझकर स्कूल के ऊंचाई से बैलेंस करने के लिए गलत तरीके से बनाए गए हैं । गूगल पर प्राप्त पुराने तस्वीरों से मिलान करने पर पता लगा कि लगभग एक से डेढ़ वर्ष पहले जब यहां नई सड़क बना बनी थी उसके फौरन बाद ही एसकेएस वर्ल्ड स्कूल प्रशासन द्वारा बाकायदा मिट्टी और इन्हें डालकर इसको जानबूझकर ऊंचा किया गया ।

2023 01 11
SKS World School, Greater Noida West द्वारा गूगल पर डाली फोटो के अनुसार ये निर्माण इस सर्विस रोड को बनाये जाने के साथ ही करा दिया गया था, फोटो में नव निर्माणाधीन सड़क के साथ ही सड़क को उंचा करने का निर्माण भी दिखाई देता है
2022 07 16
2022 09 30

हैरानी की बात यह है कि इस पूरे प्रकरण पर प्राधिकरण के कर्मचारी और अधिकारियों ने अनभिज्ञता जताई है जिसको सत्य मानना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि स्कूल द्वारा गूगल पर अपलोड किए गए फोटोग्राफ में ही पता चलता है कि स्कूल ने सड़क बनते समय ही इस सड़क पर अवैध तौर पर रास्ते को ऊंचा किया जो बिना प्राधिकरण के कर्मचारियों के मिली भगत के बिना संभव नहीं था ।

दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Show More

NCRKhabar Mobile Desk

एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button