समस्याओं का शहर कहे जाने वाले ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई समस्याओं को लेकर प्राधिकरण की सीईओ प्रेरणा सिंह से फ्लैट बायर्स की संस्था नेफोवा का प्रतिनिधिमंडल मिला और क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की। बैठक में नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने अवैध कब्जे के कारण होने वाली यातायात समस्याओं के समाधान और सिंथेटिक ट्रैक सहित स्टेडियम, रामलीला मैदान, श्मशान सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के यथाशीघ्र विकास पर बल देते हुए इसे पूर्ण करने की मांग की।
एसीईओ प्रेरणा सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे यातायात संबंधी मुद्दों को प्राथमिकता देते हुए अन्य सभी समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने बिजली विभाग में कार्यबल बढ़ाने की योजना साझा की और निवासियों के साथ कुछ नए इंजीनियरों का परिचय करवाया। उन्होंने ग्रेटर नोएडा के प्रवेश बिंदुओं और सड़कों को सुंदर बनाने की योजना के बारे में भी बताया। उन्होंने यह भी बताया कि स्मार्ट कैमरे की स्थापना के लिए टेंडर उन्नत चरण में है। जल्दी ही पूरे क्षेत्र में कैमरे लगा दिए जाएंगे।
प्रेरणा सिंह ने अधिकारियों को यातायात से संबंधित मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी लंबित मुद्दों के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। स्वास्थ्य, सीवर, जल और परियोजना विभाग के अधिकारियों को अगले बैठक में कार्य प्रगति और योजनाओं के साथ आने का निर्देश दिया गया।
ग्रेनो वेस्ट की समस्याओं को लेकर एसीईओ प्रेरणा सिंह से मिली टीम नेफोवा

कम्यूनिटी रिपोर्टर आपके इवैंट प्रमोशन ओर सोसाइटी न्यूज़ को प्रकाशित करता है I अपने कॉर्पोरेट सोशल इवैंट की लाइव कवरेज के लिए हमे 9711744045/9654531723 पर व्हाट्सएप करें I
हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I एनसीआर खबर पर समाचार और विज्ञापन के लिए हमे संपर्क करे । हमारे लेख/समाचार ऐसे ही सीधे आपके व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के लिए वार्षिक मूल्य(रु999) हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये देकर उसकी डिटेल हमे व्हाट्सएप अवश्य करे