आशु भटनागर । बीते 5 वर्षों में रिटायरमेंट के बाद छह बार विस्तार ले चुके इच्छित रिटायरमेंट का वरदान पा चुके पीसीएस अधिकारी डॉक्टर अरुण वीर सिंह को सातवें विस्तार पर चर्चाएं शुरू हो गई है । वही यमुना प्राधिकरण में यह भी कहा जा रहा है कि स्वयं सीईओ अब सातवें विस्तार को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित नहीं दिखाई दे रहे हैं इसलिए वह 30 दिसंबर से पहले यमुना प्राधिकरण की दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं के शिलान्यास के लिए मुख्यमंत्री को बुलाकर अपने कार्यकाल का आखिरी बड़ा कार्यक्रम करने में जुट गए है ।
जानकारी के अनुसार यमुना प्राधिकरण के सीईओ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखकर फिल्म सिटी और मेडिकल डिवाइस पार्क के शिलान्यास के लिए समय मांगा है ।
यद्यपि प्राधिकरण के सूत्रों की माने तो अभी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है फिर भी आने वाले दिसंबर के आने वाले अंतिम सप्ताह में इसकी अपेक्षा की जा रही है यदि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम लग जाता है तो नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाद फिल्म सिटी और मेडिकल डिवाइस पार्क के शिलान्यास के साथ नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर अरुण वीर सिंह इस बार रिटायर हो जाएंगे ।
डॉ अरुणबीर सिंह के बाद कौन ?
वही डॉक्टर अरुणवीर सिंह के इस बार विस्तार न मिलने की चर्चाओं के बीच यमुना प्राधिकरण के नए सीईओ को लेकर भी तमाम चर्चाएं हो रही हैं । बताया जा रहा है इसके लिए लखनऊ में इच्छुक दावेदारों ने चक्कर लगाने शुरू कर दिए हैं तो कई लोग वहीं डेरा डालकर बैठ गए हैं । साथ इन नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण में अपने-अपने आकाओं के नए सीईओ बनने की आकांक्षाओं के साथ कई अधिकारियों/ रिटायर्ड अधिकारियों की इच्छाएं भी बलवती होने लगी हैं कि उनके आगमन से एक बार फिर से उन्हें भी यमुना में अपने पंख फैलाने का मौका मिल सकेगा । ऐसे में यमुना प्राधिकरण में नए वर्ष में नए सीईओ कार्यभार संभालेंगे या फिर फिर से भीष्म पितामह को उत्तरायण तक ओर रुके रहने का समय मिल जाएगा ये आने वाला वक्त बताएगा ।