लखनऊ । उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने अपने मंडल अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। उत्तर प्रदेश में लगभग 1900 मंडल अध्यक्ष की शुरूआती सूची जिला अध्यक्षों को प्रदेश मुख्यालय से भेज दी गई है । कुछ जिलों की सूचियां सार्वजनिक कर दी गई है। हर जिला अपने स्तर से मंडल अध्यक्षों की जानकारी मीडिया को देगा। यही मंडल अध्यक्ष अब जिला अध्यक्षों का चयन करेंगे।
भाजपा सूत्रों के अनुसार नामांकन जरूर हुए थे मगर चुनाव नहीं हुए हैं.।जिले और क्षेत्र के पदाधिकारी से विचार विमर्श करके पार्टी ने फाइनल सूची जारी की है। जिला अध्यक्षों के चयन के बाद फरवरी तक उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष भी चुन लिया जाएगा।
गौतम बुध नगर के 11 मंडल में 6 मंडल अध्यक्षों की सूची इस लिस्ट में शामिल है जिसमें तीन दादरी से और तीन जेवर विधानसभा से बनाए गए है । इनमें दादरी विधानसभा से जारचा, दादरी नगर और बादलपुर के मंडल अध्यक्ष घोषित किए गए हैं वहीं जेवर विधानसभा से कासना,दनकौर, रबूपुरा के मंडल अध्यक्षघोषित किया गयाहै ।
गौतम बुध नगर जिला अध्यक्ष गजेंद्र मावी ने सभी 6 मंडलों के अध्यक्षों को उनके चुने जाने पर शुभकामनाएं दी है ।