main newsएनसीआरगौतम बुद्ध नगरनोएडा

वाह नोएडा पुलिस : बच गई पांच साल की मासूम, बच्ची को लेकर भाग रहा बदमाश मुठभेड़ में घायल

एक बार फिर से नोएडा पुलिस ने सतर्कता जताते हुए दिखाते हुए नोएडा से पांच साल की बच्ची को गलत नीयत से लेकर भाग रहा एक बदमाश  को पुलिस मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर शानदार काम किया है।

एसीपी प्रवीण कुमार सिंह के अनुसार सोमवार देर रात को कोतवाली सेक्टर 39 पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली सेक्टर 39 क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 5 साल की बच्ची सोमवार शाम को घर के बाहर खेल रही थी तभी एक युवक बच्ची के पास पहुंचा और टॉफी दिलाने के बहाने गलत नीयत से जंगल की तरफ ले जाने लगा।

img 20241210 wa0011527172828005863723

जंगल के पास जब बच्ची रोने लगी तब आसपास के लोग आ गए। इसके बाद आरोपी वहां से भाग गया। इसकी सूचना पर कोतवाली सेक्टर 39 पुलिस की टीम ने देर रात सेक्टर 42 के जंगल में तलाशी की तब बदमाश ने पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी।

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की तो बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश की पहचान सेक्टर 46 निवासी राजा के रूप में हुई है। पुलिस ने इसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है।

दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Show More

Related Articles

Back to top button