एक बार फिर से नोएडा पुलिस ने सतर्कता जताते हुए दिखाते हुए नोएडा से पांच साल की बच्ची को गलत नीयत से लेकर भाग रहा एक बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर शानदार काम किया है।
एसीपी प्रवीण कुमार सिंह के अनुसार सोमवार देर रात को कोतवाली सेक्टर 39 पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली सेक्टर 39 क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 5 साल की बच्ची सोमवार शाम को घर के बाहर खेल रही थी तभी एक युवक बच्ची के पास पहुंचा और टॉफी दिलाने के बहाने गलत नीयत से जंगल की तरफ ले जाने लगा।
जंगल के पास जब बच्ची रोने लगी तब आसपास के लोग आ गए। इसके बाद आरोपी वहां से भाग गया। इसकी सूचना पर कोतवाली सेक्टर 39 पुलिस की टीम ने देर रात सेक्टर 42 के जंगल में तलाशी की तब बदमाश ने पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी।
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की तो बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश की पहचान सेक्टर 46 निवासी राजा के रूप में हुई है। पुलिस ने इसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है।