ग्रेनो वेस्ट की स्टेलर जीवन सोसाइटी के सामने सर्विस रोड पर जगुआर कार ने कक्षा सात के छात्र (14) को टक्कर मार दी। आरोपी मौके से कार लेकर फरार हो गया। काफी देर बाद आसपास के लोगों ने घायल छात्र को देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल अस्पताल में भर्ती कराया। आईसीयू में भर्ती छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है। पिता मुरारी सिंह ने कार नंबर के आधार पर बिसरख कोतवाली में शिकायत दी है। पुलिस कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
ग्रेनो वेस्ट के जनता फ्लैट में मुरारी सिंह परिवार के साथ रहते हैं। वह बृहस्पतिवार को बेटे नीरज के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। स्टेलर जीवन सोसाइटी के पास वह दूध लाने चले गए। इस बीच बेटे आगे तक वॉक कर आने की बात कही। वह दूध लेकर घर आ गए। लेकिन बेटा नहीं लौटा। काफी देर बाद भी बेटे के घर नहीं पहुंचने पर उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। स्टेलर सोसाइटी के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी ने उन्हें हादसे की जानकारी दी। जिसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे।