नोएडा के सेक्टर 78 के महागुन मॉर्डन सोसाइटी में 6 वर्षों से चुनाव न होने के विरोध में रविवार को लोगों ने आवे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया इस विरोध प्रदर्शन में 400 से ज्यादा लोग शामिल हुए। इस प्रदर्शन में बच्चों के हाथों में भी पोस्टर थे । जिनमेमें लिखा था हमें साफ पानी चाहिए हम गंदा पानी नहीं पियेंगे । लोगों की शिकायत है कि बीते 6 वर्षों से AOA का चुनाव नहीं हुआ है और बिना चुनाव के ही AOA में लोगों को शामिल किया जा रहा है सोसाइटी में भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है । चुनाव के बिना बीते वर्ष पारुल तोमर को अध्यक्ष आकाशी श्रीवास्तव को सचिव बना दिया गया था । बाद में कोर्ट के आदेश की आड़ में फिर से पुराने पदाधिकारी मृदुल भाटिया को ही बैठा दिया गया।
लोगों का आरोप है कि समाज सेवा के नाम पर मृदुल भाटिया जबरदस्ती मेंटेनेंस के पैसे ले रहा है रिपेयर के नाम पर 8 से 10 करोड़ खर्च करने का दावा करने के बाद भी समिति के छज्जे और बालकनी गिर रहे हैं सोसाइटी में 2500 से 3000 टीडीएस वाला पानी पीने को सोसायटी वासी मजबूर हो रहे हैं ।
निवासियों का दावा है कि डिप्टी रजिस्ट्रार और जिलाधिकारी को सूचित किया गया है लेकिन AOA के खिलाफ इससे पहले कोई कार्यवाही नहीं हुई है। आपको समिति के निवासियों का यह पहला प्रदर्शन नहीं है वह पहले 1 सितंबर को भी प्रदर्शन कर चुके हैं ।
महागुन मॉडल में हर साल के विरोध में इसी तरीके से प्रदर्शन होता है फिर लोग शांत हो जाते हैं लोगों ने 2020 में हाईकोर्ट में कैसे डाला था निवासियों को राहत देते हुए तब अंतिम ऑर्डर भी हुआ था लेकिन 4 साल बाद भी अब तक इसका कोई अंतिम आदेश नहीं आया है