ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक फर्स्ट थाना क्षेत्र में प्रशासन ने अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई की। सदर एसडीएम ने सिकंदरपुर डूब क्षेत्र में 72 बीघा जमीन पर हुए अवैध निर्माण को जेसीबी की मदद से हटवाया। जिस जमीन को कब्जामुक्त कराया गया, उसकी कीमत करीब 100 करोड़ बताई गई।
सूत्रों के अनुसार, कि सिकंदरपुर डूब क्षेत्र में अवैध तरीके से फार्म हाउस बनाए जा रहे थे । स्थानीय प्रशासन को इस अवैध कब्जे के बारे में जानकारी मिलने के बाद, एसडीएम और तहसीलदार ने त्वरित कार्रवाई की और पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जमीन को कब्जे से मुक्त कराया।
दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।