main newsNCRKhabar Exclusiveएनसीआरगौतम बुद्ध नगरनोएडा

नोएडा महानगर में सबसे बड़ी चर्चा : भाजपा नोएडा महानगर का अगला अध्यक्ष कौन, इस पर टिकी सबकी निगाहे 

आशु भटनागर । उत्तर प्रदेश में मंडल अध्यक्षों को नामित किए जाने के बाद अब जिला अध्यक्षों की चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है । इसी क्रम में नोएडा में अगला महानगर अध्यक्ष कौन बनेगा इसको लेकर  शुरू हो गई हैं I माना जा रहा है कि मनोज गुप्ता को दुबारा अध्यक्ष बनाये जाने की सभी संभावनाए समाप्त हो गयी है I नोएडा महानगर अध्यक्ष पर दो सांसदो डॉ महेश शर्मा और सुरेंद्र नागर के बीच अपने-अपने दावेदारों को बैठने की भी रणनीति भी पर्दे के पीछे चल रही है वहीं विधायक पंकज सिंह ने फिलहाल डॉक्टर महेश शर्मा को ही अध्यक्ष के मामले में निर्णय को समर्थन करने का भरोसा दे दिया है । नोएडा महानगर अध्यक्षों के दावेदारों की सूची में संजय बाली, डिंपल आनंद, प्रशांत त्यागी, गणेश जाटव, महेश अवाना, महेश चौहान राकेश शर्मा और उमेश त्यागी के नाम भी लगातार चर्चा में बने हुए हैं । इन सभी नेताओं में आज हम कुछ नामों पर विशेष चर्चा करने जा रहे हैं जिनके नाम पर लोगों में काफी चर्चा है ।

एनसीआर खबर ने भी इन सभी नाम को लेकर एक तीन दिवसीय सर्वे शुक्रवार को आरंभ किया है जिसमें लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं आप भी अपनी राय रख सकते हैं ।

sanjay bali

संजय बाली : दावा है कि नोएडा में डॉक्टर भाजपा सांसद डॉक्टर महेश शर्मा का हमेशा दाया हाथ माने जाने वाले संजय बाली इस रेस में सबसे आगे चल रहे हैं । स्वयं संजय वाली भी लगातार संगठन में भी लोगों को ही भरोसा दिला रहे हैं कि अगले नोएडा महानगर अध्यक्ष वही हैं । बस उनकी इसी  सक्रियता को लेकर नोएडा के भाजपा संगठन में उथल-पुथल भी मची हुई है । जहां उनके विरोधी इस बात को कह रहे हैं कि संजय बाली भले ही डॉक्टर महेश शर्मा के कितने भी करीबी रहे हो किंतु बीते 3 साल से वह संगठन में किसी पद पर नहीं रहे हैं । पूर्व में एक टीवी चैनल में चर्चा के दौरान स्थानीय निवासियों को लेकर कह गए उनके शब्द आज तक उनका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं । 2017 में स्थानीय विधायक पंकज सिंह के चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद उनका निर्दलीय चुनाव लड़ने का दावा उनको आज भी भारी पड़ता जा रहा है। सूत्रों की माने तो संभवतः इसी कारण महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने संगठन में डॉक्टर महेश शर्मा की सिफारिश के बावजूद उनको कोई भी पद देने से इनकार कर दिया था ऐसे में संजय वाली के नए महानगर अध्यक्ष बनने के आधार पर ही प्रश्न उठ रहा है ।

dimpal anand

डिम्पल आनंद : नोएडा महानगर में महिला कार्यकर्ताओं में डिंपल आनंद एक सशक्त नाम दर्ज कराती रही हैंI शहरी पंजाबी सवर्ण समाज से आने वाली डिंपल को लेकर लगातार महानगर अध्यक्ष की रेस में होने का दावा भी किया जाता रहा है । स्वयं डिंपल आनंद इस समय सभी वरिष्ठ भाजपा नेताओं के पास परिक्रमा में लगी हुई है किंतु डिंपल आनंद के रूप में महिला अध्यक्ष का दावा बेहद मजबूत नजर नहीं आ रहा है ।नोएडा भाजपा में ही कई महिलाएं उनके समर्थन से इनकार कर रही है । सूत्रों का दावा है कि स्वयं डॉक्टर महेश शर्मा और क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया उनके नाम पर कंफर्टेबल नहीं है।

prashant tyagi

प्रशांत त्यागी : नोएडा भाजपा में कार्यकर्ता से लेकर डॉक्टर महेश शर्मा के राजनैतिक सलाहकार की भूमिका निभाने वाले प्रशांत त्यागी का बायोडाटा यूं तो बेहद सशक्त है और उनको इस रेस में लगातार आगे माना भी जा रहा है। प्रशांत शहर की RWA समेत फ़ोनरवा में भी अपना रोल निभाते रहे हैं । इसके साथ ही वो पर्यटन मंत्रालय की समिति में भी रहे हैं । नोएडा में श्रीकांत त्यागी प्रकरण में त्यागी समाज के विरोध के बावजूद डॉ महेश शर्मा के साथ डॉक्टर खड़े रहने वाले प्रशांत त्यागी स्थानीय भाजपा में भी लगातार अपनी पहचान बनाए हुए है। नोएडा भाजपा में उनका कोई सीधा विरोधी फिलहाल नहीं है डॉक्टर महेश शर्मा के सलाहकार होने का फायदा उन्हें मिल सकता है। किंतु जिले की राजनीतिमें नोएडा महानगर अध्यक्ष के लिए अभी तक ग्रामीण पृष्ठभूमि से ही अध्यक्ष बनाए गए हैं ऐसे में शहरी परिवेश और बेहद साफ छवि वाले प्रशांत त्यागी का अध्यक्ष बन पाना कितना आसान होगा ये भविष्य ही बताएगा ।

ganesh jatav

गणेश जाटव : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी में आए आकर भाजपा में दलितों का सशक्त चेहरा बने गणेश जाटव नोएडा महानगर में अध्यक्ष पद के लिए एक अन्य दावेदार हैं हालांकि नोएडा महानगर अध्यक्ष सीट पर दलितों को कभी प्रतिनिधित्व मिला नहीं है किंतु स्थानीय ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने के चलते उनका दावा भी मजबूत माना जा रहा है। ऐसे में क्या भारतीय जनता पार्टी नोएडा महानगर की इस सीट पर दलित अध्यक्ष देकर बड़ा दांव खेलेगी या फिर एक बार फिर से स्थानीय ग्रामीण पृष्ठभूमि से ही किसी सवर्ण को अध्यक्ष बना देगी ।

rakesh sharma

राकेश शर्मा : इन नाम के बाद एक अन्य नाम पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा का भी सामने आ रहा है I नोएडा महानगर अध्यक्ष पर हमेशा स्थानीय दावेदार के क्रम में उनका दावा मजबूत है उसके बाद उनका ब्राह्मण होना के कारण भी डॉक्टर महेश शर्मा राकेश शर्मा पर एक बार फिर से दांव लगा सकते हैं किंतु राकेश शर्मा को लेकर उनके पूर्व कार्यकाल के दौरान लगे आरोपों की काली छाया अभी तक पीछा नहीं छोड़ रही है। माना जा रहा है कि इसीलिए राकेश शर्मा लो प्रोफाइल में रहकर लखनऊ के चक्कर काट रहे हैं और यहां संगठन में किसी से कुछ कहते दिखाई नहीं दे रहे हैं । ऐसे में राकेश शर्मा रेस में डार्क हॉर्स भी साबित हो सकते है ।

mahesh awana

महेश अवाना : नोएडा महानगर सीट पर राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर के आशीर्वाद से महेश अवाना का नाम भी चर्चाओं में चल रहा है। माना जा रहा है कि बाकी सभी नाम का सम्बन्ध कहीं ना कहीं डॉ महेश शर्मा की लॉबी से होने का से हैं किंतु महेश अवाना गुर्जर समुदाय से हैं और राज्यसभा सांसद सुरेंद्रनगर की लॉबिंग से हैं I किन्तु महेश अवाना के साथ नोएडा के ही गुर्जर वरिष्ठ गुर्जर नेता और पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर की सहमति होने का अंदेशा कम है क्योंकि दीपावली पर जिस तरीके से नवाब सिंह नागर और डॉक्टर महेश शर्मा में गर्म जोशी देखी गई थी उससे महेश अवाना का दावा कमजोर होता हुआ दिखता है ।

इनके अलावा महेश चौहान और उमेश त्यागी के भी दावे की चर्चाएं हो रही हैं माना जा रहा है कि महेश चौहान नोएडा विधायक पंकज सिंह के कैंप से दावेदार हो सकते हैं किंतु पंकज सिंह ने जिस तरीके से डॉक्टर महेश शर्मा को ही महानगर अध्यक्ष के लिए समर्थन दे दिया है उसे महेश चौहान के दावे पर संभावना कम होती दिखाई देती है वहीं उमेश त्यागी युवा चेहरा है लगातार जिले में काम करते रहे हैं किंतु जिला अध्यक्ष के लिए संभावित उम्र के दायरे से कम उम्र का होने के कारण उनके नाम पर भी संशय लगातार बना हुआ है ।

दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Show More

आशु भटनागर

आशु भटनागर बीते 15 वर्षो से राजनतिक विश्लेषक के तोर पर सक्रिय हैं साथ ही दिल्ली एनसीआर की स्थानीय राजनीति को कवर करते रहे है I वर्तमान मे एनसीआर खबर के संपादक है I उनको आप एनसीआर खबर के prime time पर भी चर्चा मे सुन सकते है I Twitter : https://twitter.com/ashubhatnaagar हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I एनसीआर खबर पर समाचार और विज्ञापन के लिए हमे संपर्क करे । हमारे लेख/समाचार ऐसे ही सीधे आपके व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के लिए वार्षिक मूल्य(501) हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये देकर उसकी डिटेल हमे व्हाट्सएप अवश्य करे

Related Articles

Back to top button