गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने अवैध उगाही के आरोप में पंकज पाराशर समेत तीन लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। पुलिस का कहना है कि तीनों स्क्रैप माफिया रवि काना गिरोह के सदस्य हैं। गिरोह बनाकर अवैध उगाही कर रहे थे। मीडिया के माध्यम से अपराध को छिपाने और पैसे को विभिन्न कंपनियों में खपाने का काम कर रहे थे। पुलिस का दावा है कि इस राशि का उपयोग गिरोह के सरगना को जमानत दिलाने में भी किया जा रहा था।
आरोपी चैनल और पोर्टल का उपयोग गिरोह के अपराधों को छिपाने का काम करते थे। रवि काना गिरोह का सरगना है। वो अन्य सदस्य के साथ मिलकर अवैध उगाही कर पैसा कमा रहे थे। पैसे को छिपाने व सफेदपोश बनने के लिए विभिन्न कंपनियों में धनराशि को खपाया जा रहा है। इनमें कंस्ट्रक्शन एचटी कामाख्या डेवलेपर्स, बालाजी इंटरप्राइज, बालाजी ट्रेडिंग कंपनी के अलावा पंकज की कंपनी यूपीटी मीडिया एंड कम्यूनिकेशन शामिल है। साथ ही कई अन्य अलग-अलग नामों की कंपनियों में भी पैसा खपाया जा रहा है। इस समय वसूली की धनराशि को गिरोह के सरगना रवि काना की जमानत करवाने में खर्च किया जा रहा था। अब पुलिस ने तीनों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई कर मामला दर्ज किया है।
पुलिस मीडिया सेल
आपको बता दें कि 20 जनवरी को बीटा-2 कोतवाली पुलिस ने पंकज पाराशर, देव शर्मा और अवधेश सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। इनके पास से 6.30 लाख नकद, दो कारें और रवि काना की 14 गाड़ियों की आरसी व 12 फोटो व हस्ताक्षर वाले पर्चे बरामद किए थे।