उत्तर प्रदेश में गजियाबाद में राजनगर एक्सटेंशन में पुलिस ने दो कुत्ता मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दरअसल गुलमोहर गॉर्डन सोसाइटी में रहने वाली महिलाएं और पुरुष नंदग्राम थाने पहुंचे। उन्होंने सोसाइटी में प्रतिबंधित कुत्ते पालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
सोसायटी के लोगों ने बताया कि सोमवार की रात रॉटविलर नस्ल के कुत्ते ने 55 वर्षीय संगीता त्यागी पर हमला कर दिया। इससे पूर्व एक वृद्ध और आठ वर्षीय बच्ची पर हमला कर घायल कर दिया था। विरोध करने पर कुत्ते पालक महिलाओं से अभद्रता करते हैं और मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। सोसाइटी की महिलाओं और लोगों में कुत्तों के हमले से दहशत व्याप्त है। इन्होंने अन्य कुत्ते मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की है।
एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि दो कुत्ता मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।