2025 का आगमन हो चुका है और इसी के साथ नई चर्चाओं को लेकर भी शहर में क्या चल रहा है इसकी बात एनसीआर खबर आपको आज बताने जा रहा है । 2023 – 24 में पूरे प्रदेश में अपने अच्छे कार्यों से धूम मचाने वाली गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्नरेट की कमान संभाल रही IPS अधिकारी लक्ष्मी सिंह (Smt. Laxmi Singh) का प्रमोशन हो गया है। एडीजी (ADG) बनीं लक्ष्मी सिंह को नव वर्ष 2025 के पहले दिन से ही शहर के तमाम समाजसेवियों बुद्धिजीवियों रिटायर्ड पुलिस अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है ।
खुशियों के इस माहौल में यह चर्चा शुरू हो गई है कि गौतम बुध नगर में 2 साल पूर्ण कर चुकी लेडी सिंघम लक्ष्मी सिंह क्या एडीजी बनने के बाद अब लखनऊ जाने वाली है । क्या गौतम बुद्ध नगर को 2025 के प्रथम माह में नया कमिश्नर मिल सकता है । प्रमोशन देने गए लोगों ने जहां एक और लक्ष्मी सिंह को एडीजी बनाए जाने की खुशी जताई है वहीं इस बात का दुख भी प्रकट किया है कि कहीं ऐसा ना हो की लक्ष्मी सिंह को मिले प्रमोशन के कारण एकवर्ष पहले ही जिले से उन्हें जाना न पड़ जाए ।
दरअसल पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बीते 1 साल में कई बड़े कार्यों को अंजाम दिया है जिसके कारण शहर में उनको लेकर यहां लंबे समय तक रहने की उम्मीद की जा रही थी किंतु अब एडीजी प्रमोट होने के बाद लक्ष्मी सिंह यहां कितने दिन और रहेंगी इसको लेकर लगातार शहर में चर्चाएं हो रही है । इस चर्चा का एक बड़ा कारण यह भी है कि किसी भी अधिकारी को अधिकतम 3 साल तक ही एक जगह रहने के आदेश हैं ऐसे में लक्ष्मी सिंह के कार्यकाल को भी लगभग 2 वर्ष 3 माह हो चुके हैं ।
ऐसे में जहां एक और शहर के समाजसेवी और बुद्धिजीवियों में लक्ष्मी सिंह के प्रमोशन की खुशी भी है वहीं उनके जाने को लेकर एक नई चिंता भी बधाई है । वही इस बात को लेकर लक्ष्मी सिंह के विरोधियों के मन बल्लियों उछलने लगे हैं ऐसे में ये देखना रोचक रहेगा कि आगे क्या होने वाला है ।