नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष पंकज पाराशर को नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के द्वारा रवि काना प्रकरण में जोड़े जाने के आधार पर जेल भेजने के बाद मीडिया क्लब के अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया गया । बुधवार को दोपहर नोएडा मीडिया क्लब पर क्लब से जुड़े सभी पत्रकारों की एक बैठक संपन्न हुई जिसमें नोएडा पुलिस कमिश्नरेट द्वारा क्लब के अध्यक्ष पंकज पाराशर और उनके सहयोगियों पर नोएडा पुलिस कमिश्नर रेट के द्वारा जुटाए गए दस्तावेजों साक्ष्यों के आधार पर जेल भेजने की घटना के बाद उनको बर्खास्त करने का फैसला किया ।
नोएडा के पत्रकारों ने कहा कि ये फैसला बेहद दुखी मन से लिया जा रहा है, जिले के पत्रकारों को देश की न्यायिक व्यवस्था तथा न्याय पालिका पर पूरा भरोसा है। न्यायालय से निर्दोष साबित हो जाने तक पंकज पाराशर नोएडा मीडिया क्लब से बर्खास्त रहेंगे। इसके साथ ही नोएडा मीडिया क्लब के उपाध्यक्ष रहे रिकूं यादव को क्लब से निलंबित कर दिया गया है। नोएडा मीडिया क्लब की कार्यकारिणी को पूरी तरह से भंग कर दिया गया है। बैठक में तय किया गया है कि नोएडा मीडिया क्लब के विधिवत चुनाव होने तक वरिष्ठ पत्रकारों की 9 सदस्यीय समिति क्लब का पूरा काम-काज संभालेगी।