आईआरपी के ख़िलाफ़ फूटा इको विलेज-2 निवासियों का गुस्सा, नारेबाज़ी करते थाने पहुंचकर दी शिकायत

NCRKhabar Mobile Desk
3 Min Read

OMA PR । रविवार को बड़ी संख्या में सुपरटेक इको विलेज 2 के निवासियों ने आईआरपी हितेश गोयल के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया। हर टावर से सैंकड़ों की संख्या में शामिल लोगों ने जमकर नारेबाज़ी की और सोसायटी से थाने तक पैदल मार्च करते पहुंचे। निवासियों का आरोप है कि इको विलेज 2 में आईआरपी मनमाने तरीके से फ़ैसले ले रहा है और किसी भी निवासी को प्रतिनिधि नहीं बनाया गया है। निवासियों का कहना है कि तीन साल में मोटी तनख्वाह हमारे पैसों से आईआरपी और उसकी टीम ले रही है, लेकिन निवासियों के लिए कोई काम नहीं कर रही है। थाने में जो शिकायत निवासियों ने दी है, उसमें उन्होंने आईआरपी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं और उसकी जांच की मांग की है।

नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा है कि इको विलेज 2 सोसायटी का सबसे बुरा हाल है, लेकिन आईआरपी को कोई फ़िक्र नहीं है। तीन साल में एक भी टावर को आईआरपी ने पूरा नहीं किया और ना ही बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने की कोशिश की। हम पुलिस के साथ कोर्ट का दरवाज़ा भी खटखटाएंगे।

- Advertisement -
Ad image

इको विलेज 2 के घर ख़रीदार और रजिस्ट्री आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे मिहिर गौतम ने कहा है कि आईआरपी को घर ख़रीदारों की अगर चिंता होती तो अभी तक तमाम फ़्लैटों की रजिस्ट्री हो गई होती। लेकिन तीन साल में एक फ़्लैट की रजिस्ट्री के लिए आईआरपी ने कोई प्रयास नहीं किया।

इको विलेज 2 के घर खरीदार राजकुमार सिंह, नीरज श्रीवास्तव, संजीव सक्सेना, सीवी सिंह, परमेश्वर दुबे, मंडन मिश्रा, संतोष, आशीष श्रीवास्तव, रंजन, डीके सिन्हा, संजीव पटेल, डॉ सुशील कटियार, पंकज सिंह, स्निग्ध सिंह, शैलेश पोद्दार, पुनीत चौहान सहित कई परेशान लोगों का कहना है कि कोई सुविधा नहीं दी जा रही है। हमारा प्रोजेक्ट फंसा है, लेकिन आईआरपी को सिर्फ़ अपनी मोटी तनख्वाह से मतलब है।

वहीं घर ख़रीदार महेश पालीवाल, अमित दयाल, शशि रंजन, अमरेंद्र कुमार ठाकुर, शैलेंद्र, आशुतोष, शिव सुथार, दुष्यंत सहित कई घर ख़रीदारों ने कहा कि अब आईआरपी की मनमानी बर्दाश्त करना मुश्किल है। विरोध प्रदर्शन में गणेश झा, देवराज बिष्ट, अनुपम मिश्रा, अभिषेक, जयचंद्रन, राहुल, राजेश, राकेश, मयूर, देवेश  सहित बड़ी संख्या में घर ख़रीदार शामिल हुए।

ये समाचार OMA PR की प्रेस विज्ञप्ति से लिया गया है । एनसीआर खबर टीम ने इसे संपादित नहीं किया है।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है