दिल्ली की सभी 70 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में भाजपा ने बहुमत हासिल कर लिया है। भाजपा 43 सीटों पर आगे है। आप ने 27 सीटों पर बढ़त बना रखी है। कुछ सीटों पर कांटे की टक्कर चल रही है। कभी भाजपा तो कभी आप बढ़त बना रही है। फिलहाल, रुझान बता रहे हैं कि बीजेपी 43 सीटों पर आगे चल रही है. इनमें से 20 सीटें ऐसी हैं जिनपर बीजेपी उम्मीदवार 2 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से आगे हैं।
नई दिल्ली विधानसभा सीट पर अरविंद केजरीवाल मात्र 223 वोटो से प्रवेश वर्मा से आगे चल रहे हैं । इसके साथ ही दिल्ली में नया सीएम कौन होगा इसको लेकर अब भाजपा में चर्चा होने लगी हैं । दिल्ली में सीएम के लिए पहले ही प्रवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी, रेखा गुप्ता, कपिल मिश्रा जैसे नाम पर चर्चाएं होती रही हैं
दिल्ली के चुनावी रुझान पर शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा, “दिल्ली में भी महाराष्ट्र पैटर्न लागू किया है। दिल्ली में जीत हासिल करने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस और आप अगर साथ रहते तो अच्छा होता. कांग्रेस और आप की दुश्मन बीजेपी है. अगर कांग्रेस और आप साथ होते तो शुरुआती एक घंटे में जीत जाते।”