दिल्ली-एनसीआर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भूटानी ओर WTC बिल्डर ग्रुप के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम और लखनऊ समेत करीब 12 जगहों पर की जा रही है। इन बिल्डर ग्रुप्स पर निवेशकों से ठगी करने का गंभीर आरोप है। ईडी के सूत्रों के अनुसार इन्होंने हजारों लोगों से फ्लैट देने के नाम पर पैसे लिए, लेकिन समय पर कब्जा नहीं दिया।
गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय ने डब्लूटीसी बिल्डर और भूटानी ग्रुप से जुड़े 12 जगहों पर छापेमारी की है। नोएडा के सेक्टर-90 स्थित बिल्डर के एक ऑफिस पर भी ईडी ने रेड की है। ये छापेमारी करीब चार घंटे से चल रही है। जानकारी के मुताबिक, बिल्डर के सेल्स और कॉर्पोरेट ऑफिस दोनों ठिकानों पर छापेमारी हुई है। इस दौरान जांच एजेंसी के अधिकारियों ने दस्तावेज, लैपटाप, मोबाइल, डेस्कटॉप जब्त करने के साथ कई बैंक खातों की जानकारी ली जा रही है।
ईडी डब्लूटीसी बिल्डर के कार्यालयों, इसके प्रमोटर आशीष भल्ला और भूटानी ग्रुप के 12 जगहों पर एक साथ सर्च ऑपरेशन कर रही है। ये ठिकाने दिल्ली, लखनऊ, नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम में हैं। नोएडा, फरीदाबाद व आसपास के इलाकों में डब्लूटीसी ग्रुप के कई प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं। आरोप है कि निवेशकों से ग्रुप ने एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए हैं और पिछले 10-12 सालों में प्रोजेक्ट्स पूरे नहीं हुए। इस मामले में डब्लूटीसी बिल्डर, आशीष भल्ला, भूटानी ग्रुप के खिलाफ फरीदाबाद पुलिस और ईओडब्ल्यू दिल्ली द्वारा कई एफआईआर दर्ज की गई हैं।

आपको बता दें कि बीते सप्ताह ही भूटानी ग्रुप ने WTC के साथ अपने सभी संबंध खत्म करने की जानकारी मीडिया में दी थी ओर आज जिस समय भूटानी ग्रुप पर ईडी की रेड शुरू हुई उसी समय भूटानी ग्रुप के निदेशक आशीष भूटानी बेव्यू के बोनी कपूर के साथ मिलकर यमुना प्राधिकरण से फिल्म सिटी के लिए 230 एकड़ जमीन का कब्जा ले रहे थे। जैसे ही उनको यह जानकारी हुई वह चुपचाप वहां से निकल गए । भूटानी ग्रुप अब तक 9 मिलियन स्क्वायर फीट से ज्यादा निर्माण कर चुकी है और इसके 74 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं। यमुना प्राधिकरण में फिल्म सिटी के नए प्रोजेक्ट से अशीष भूटानी नॉर्थ इंडिया में अपने ग्रुप की बड़ी ऊंचाइयों का दांव खेलने जा रहे हैं ऐसे में इस समय ईडी की रेड उनके ग्रुप के लिए बड़ा झटका भी साबित हो सकता है ।