नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 32 स्थित डंपिंग ग्राउंड में आग लगी और देखते ही देखते आग पूरे डंपिंग ग्राउंड में फैल गईI डंपिंग ग्राउंड के अंदर बनी कुछ झुग्गियों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया, आग लगने की सूचना लोगों द्वारा तत्काल फायर बिग्रेड को दी गई और मौके पर करीब आधा दर्जन गाड़ियां पहुंची जिन्होंने आग बुझाने का काम कर रही है, इसके साथ ही आग का धुआं इस कदर सड़कों पर फैला की काफी देर के लिए सड़क पर दिखाई नहीं दे रहा था, जिसके चलते यातायात भी बाधित हुआI
डंपिंग ग्राउंड में लगी आग के संबंध में चीफ फायर अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि मौके पर छह गाड़ियां आग बुझाने के लिए लगाई गई हैI राहत की बात है कि इस आग में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. किन कारणो से डंपिंग ग्राउंड में आग लगी है, इसकी जांच की जा रही हैI साथ ही आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी चेक किया जा रहा है I