हादसे के बाद क्या जागेगा बरसो से सोया ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण?  ग्रेनो वेस्ट में GROUP 108 बिल्डर के GrandThum प्रोजेक्ट के पास भी ऐसा ही नाला, कभी भी हो सकती है दुर्घटना

NCRKhabar Mobile Desk
4 Min Read

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र के पी-3 सेक्टर के पास एक बड़ा सड़क हादसा में दिल्ली के मंडावली (Mandavali) के रहनेवाले स्टेशन मास्टर  भारत भाटी की मृत्यु हो गई। घटना केंद्रीय विहार-2 सोसाइटी (Kendriya Vihar-2 Society) के सामने हुई, जहां सड़क अचानक समाप्त होकर एक गहरे नाले में मिल जाती है।

प्रश्न यह है कि क्या इस दुर्घटना के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पूरे क्षेत्र में ऐसे नालों की समस्या पर ध्यान देगा या फिर यह महज एक खबर बनाकर रह जाएगी । दुर्घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उस नाले की जगह पर प्रशासन द्वारा किए गए अधूरे कार्यों को लेकर असंतोष भी जारी किया । प्रशासन ने आनन फानन में वाहनों को गिरने से बचने के लिए मिट्टी डालकर अपने काम की इति श्री कर ली है ।

- Advertisement -
Ad image

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भी ऐसे कई नाले

ग्रेटर नोएडा में हुई भारत भाटी की मृत्यु के बाद लोगों ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ऐसे तमाम नालों की जानकारियां सोशल मीडिया पर अपलोड करने शुरू कर दिए।  एनसीआर खबर खबर को मिली जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा वेस्ट के पंचमुखी हनुमान मंदिर से पतवारी की तरफ जाते हुए लेफ्ट साइड में GROUP 108 द्वारा बनाए जा रहे GrandThum मॉल के पास सर्विस रोड और नल दोनों ही बेहद ही जीर्ण शीर्ण स्थिति में है । जहां पर कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है।

img202503041824022079901095362652803

हालत यह हैं कि ग्रुप 108(पूर्व में भूटानी) बिल्डर GrandThum मॉल तो बड़े जबरदस्त तरीके से बना रहा है किंतु वहां आने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए ना तो स्वयं कोई प्रयत्न करता देख रहा है और ना ही प्राधिकरण के अधिकारी इस पूरे मामले को लेकर कोई रुचि दिखा रहे हैं । इसके साथ ही पड़ताल में यह भी पाया गया की जो सर्विस रोड सर्वोत्तम स्कूल की तरफ से बनती भी आ रही है वह बिल्डर के आगे आकर रुक जाती है और वहां पर बिल्डर सर्विस रोड और साइड की फुटपाथ दोनों को घेर कर आरसीसी रोड डाल देता है किंतु नाले को ऐसे ही बुरे हाल में छोड़ देता है ।

- Advertisement -
Ad image
img202503041246048547503019925269796
img202503041244447950247338215111350

यही नहीं बिल्डर पर भरोसा करते हुए प्राधिकरण ने नाले और सर्विस रोड को बिल्डर के हवाले ही कर दिया प्रतीत हो रहा है । आरोप है कि सर्विस रोड पर बिल्डर ने आईसीसी रोड बनाकर सर्विस रोड और उसके दोनों तरफ के फुटपाथ को कब्जाने की पूरी तैयारी कर ली है जबकि पीछे से यही सर्विस रोड ग्रुप 108 बिल्डर के प्रोजेक्ट से पहले तक बनी हुई है ।

रोचक तथ्य यह है भी है कि इसी सड़क पर मात्र तीन दिन पहले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह बिल्डर Group 108 द्वारा आयोजित एक मैराथन के कार्यक्रम में आकर इसका उद्घाटन और प्रतिभागियों को अवार्ड भी दे चुके हैं किंतु अधिकारियों ने सड़क और नाले की स्थिति को देखना आवश्यक नहीं समझा या फिर देख कर उसको अनदेखा कर दिया ।

img 20250302 wa00208844845245976994975
img 20250302 wa00185299523681535086519

ऐसे में बड़ा प्रश्न यह है की हवेलियां नाले पर हुई दुर्घटना के बाद क्या ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा वेस्ट के पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास बने और सर्विस रोड की सुध लेगा या फिर इसे भी बिल्डर के रहमों करम पर अगली दुर्घटना के इंतजार तक छोड़ देगा।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है